Ayushman Bharat scheme in Delhi: दिल्लीवासियों को भी अब आयुष्मान भारत स्कीम की सुविधाएं मिलेगी। दरअसल कई दौर की बैठक के बाद दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना पर अंतिम मुहर लगा दी गई। दिल्ली सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लागू करने के लिए आगामी 18 मार्च को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी। इसी के साथ, दिल्ली देश का 35वां राज्य बन जाएगा, जहां आयुष्मान भारत योजना लागू होगा। तो वहीं अब पश्चिम बंगाल इकलौता राज्य होगा जिसने इस योजना को लागू नहीं किया है।
पांच परिवारों को पहली बार मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी कार्ड
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 18 मार्च को विज्ञान भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और केंद्र की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। इसी दौरान, दिल्ली के पांच परिवारों को पहली बार आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी कार्ड दिया जाएगा।
बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का वादा किया था। इसमें परिवारों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ देने की एलान किया। देशभर में ये योजना साल 2018 से लागू है, लेकिन पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार ने खुद की योजना तैयार की थी और इस योजना को लागू करने से इंकार कर दिया था।
इन्हें मिलेगा सबसे पहले लाभ
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एमओयू का समय तय हुआ है, लेकिन दिल्ली में कितने परिवारों को इस योजना का हिस्सा बनाना है? इसके बारे में राज्य सरकार से जानकारी मिलना बाकी है। प्रारंभिक तौर पर प्राप्त सूचना के मुताबिक, पहले चरण में दिल्ली सरकार की तरफ से छह लाख लोगों को लाभार्थी बनाया जा रहा है। इसके अलावा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत का हिस्सा बनने के लिए ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप पर पंजीयन करना होगा, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से संचालित है।
ये भी पढ़ें: 6 महीने से पराठे नहीं खाए... यार, आप ही खिला दो; CM रेखा गुप्ता ने किससे की यह गुजारिश?