Logo
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। जिसमें कहा गया है कांग्रेस की सरकार बनने पर एक साल तक युवाओं के खाते में 8,500- 8,500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है। जिसमें कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद बेरोजगार युवक और युवतियों को हर महीने 8,500 रुपए दिए जाएंगे। यह रुपये युवा उड़ान योजना के तहत एक साल तक दिए जाएंगे ताकि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद मिल सके। 

दरअसल, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी मुहम्मद निजामुद्दीन ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी दिल्ली आए और लोगों से मिले। उसके बाद भी वह लोगों से मुलाकात करते रहे। उसी तरह 'दिल्ली न्याय यात्रा' में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली के लोगों से संवाद स्थापित किया। इन्हीं संवादों के आधार पर निष्कर्ष निकला गया कि बीजेपी की केंद्र सरकार और AAP आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की नीतियों ने युवाओं की कमर तोड़ रखी है।

काजी मुहम्मद निजामुद्दीन ने आगे कहा कि कांग्रेस युवाओं की ये तकलीफ समझती है, इसलिए हम उनके लिए अपनी तीसरी गारंटी लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस जो कहती है, वो करके दिखाती है।

सचिन पायलट बोले -5 फरवरी को कांग्रेस को वोट देंगे लोग

वहीं इसके बाद राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने युवा उड़ान योजना का ऐलान किया। जिसके तहत दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आते ही एक साल तक 8,500 रुपए हर बेरोजगार युवा के खाते में डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि जो युवा शिक्षित होंगे उन्हें ये राशि दी जाएगी। पायलट ने कहा कि हर शिक्षित बेरोजगार युवक और युवती को एक साल तक 8,500 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि 5 फरवरी को लोग कांग्रेस को वोट देंगे और बहुमत के साथ जिताएंगे। ऐसे इसलिए है क्योंकि अब लोग बदलाव चाह रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना का वादा किया था। जिसमें कहा गया था कि सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने 25,00 रुपये दिए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: दो मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच BJP ने उतारा हिंदू प्रत्याशी, 3 विधानसभा सीटों पर खेला दांव

5379487