Congress Ex MP Udit Raj attack on AAP: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने तीखा हमला किया है। उन्होंने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार के दलित विरोधी रुख को उजागर किया और पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल के हालिया फैसलों और नीतियों को दलित विरोधी बताते हुए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दलित समाज से यह अपील की कि वे आगामी चुनावों में AAP को समर्थन न दें।
कांग्रेस नेता ने कहा- AAP ने दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान किया
उदित राज ने AAP पर आरोप लगाया कि पार्टी ने दलितों का केवल वोट लिया, लेकिन उनके हितों की लगातार अनदेखी की। उन्होंने कहा कि AAP ने 11 राज्यसभा सदस्य बनाए, लेकिन इनमें से कोई भी एससी और ओबीसी वर्ग का नहीं है। वहीं, भाजपा अगर भूल-चूक में एससी, एसटी और ओबीसी को प्रतिनिधित्व देती है, तो AAP में ऐसा कुछ नहीं दिखता है।
पूर्व सांसद उदित राज ने पूछा
केजरीवाल सरकार द्वारा ग्रंथियों और पुजारियों को 18,000 रुपए मासिक वेतन देने के फैसले पर भी सवाल उठाया और कहा कि दलित समाज के मंदिरों और संस्थाओं के लिए ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई। उन्होंने कहा कि 314 बुद्ध विहार, 150 वाल्मीकि मंदिर और रविदासी मंदिरों के लिए कोई ऐसी घोषणा क्यों नहीं की गई?
दलित छात्रवृत्तियों के नाम पर छल का आरोप
उदित राज ने AAP द्वारा दलित छात्रों के लिए विदेशों में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देने की योजना का भी विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के तहत केवल 25 लाख रुपए वितरित किए गए, जबकि इसके विज्ञापन पर 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि यह पूरी योजना दलित समाज को धोखा देने के लिए थी।
दिल्ली MCD में अनुबंध कर्मचारियों की स्थिति पर सवाल
उदित राज ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में अनुबंध कर्मचारियों के परमानेंट करने के वादे पर भी सवाल उठाया। AAP ने कहा था कि अनुबंध कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा, लेकिन इसके बजाय निजीकरण किया गया और कर्मचारियों को घर बैठा दिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि AAP दलितों और गरीबों के पक्ष में नहीं है, बल्कि उनके अधिकारों को कमजोर करने में लगी है।
पंजाब में दलित उपमुख्यमंत्री का वादा न पूरा करना
उदित राज ने पंजाब विधानसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि AAP ने चुनाव से पहले यह वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आई, तो दलितों को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन जब पार्टी सत्ता में आई, तो यह वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि AAP का दलित विरोधी चेहरा अब समाज के सामने आ चुका है।
AAP पर जातिगत जनगणना को लेकर मौन रहने का आरोप
उदित राज ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी AAP को घेरा। उन्होंने कहा AAP को पिछड़ों का वोट चाहिए, लेकिन जातिगत जनगणना पर यह पार्टी अब तक चुप है। इसके साथ ही उन्होंने दलित समाज से अपील की कि वे अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और दलित विरोधी केजरीवाल को सत्ता में वापस न आने दें।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव की स्टार प्रचारक लिस्ट से किया बाहर, उदयभान पर भी गिरी गाज
दलित समाज से अपील- AAP को मत देना
उदित राज ने दलित समाज से स्पष्ट अपील की कि वे AAP को वोट मत देना। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और AAP ने दलित और वाल्मीकि समाज से वोट लेकर उनका सबसे ज्यादा नुकसान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले चुनावों में दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी ताकत के साथ काम करेगी।
ये भी पढ़ें: भाजपा ने पेश की उम्मीदवारों की क्राइम कुंडली, जानें किस पर कौन सा केस दर्ज