Bawana murder case: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बवाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बस में खाना गिरने की मामूली बात पर एक रसोइये को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया। आरोप है कि बस चालक और उसके दो सहयोगियों ने उसे इस कदर प्रताड़ित किया कि उसकी मौत हो गई।
खाना गिरने से भड़के बस चालक और उसके साथी
पीड़ित मनोज उर्फ बाबू, जो पेशे से एक रसोइया था, 1 फरवरी की रात को वह और उसका एक साथी दिनेश सुल्तानपुर डबास में एक शादी में शामिल हुए थे। काम खत्म करने के बाद मनोज, दिनेश के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में वे आरटीवी बस में सवार हुए और खाने का पैकेट साथ ले गए। यात्रा के दौरान कुछ खाना गलती से बस की सीट पर गिर गया। इस बात पर बस के चालक और उसके दो साथियों ने मनोज को पीटना शुरू कर दिया।
बस में बनाया बंधक, यातना देकर हत्या
दिनेश को बवाना चौक पर उतार दिया गया, लेकिन मनोज को तीनों आरोपियों ने बस के अंदर बंधक बना लिया। उन्होंने उसे जबरन सीट साफ करने पर मजबूर किया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस दौरान, ड्राइवर ने उसकी गुप्तांग में लोहे की रॉड डाल दी, जिससे मनोज दर्द से कराह उठा और बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे बवाना फ्लाइओवर के पास फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
गुमशुदगी से हत्या तक- कैसे सामने आया पूरा मामला?
घटना के बाद मनोज के भाई जितेंद्र ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2 फरवरी को पुलिस को एक बेहोश व्यक्ति के मिलने की सूचना मिली थी, लेकिन शुरुआत में उसे एक खानाबदोश समझा गया। 5 फरवरी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर आंतरिक चोटों का खुलासा हुआ, जिससे हमले की पुष्टि हुई। छानबीन के दौरान 24 साल का आरोपी सुशांत शर्मा उर्फ चुटकुली को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बस चालक आशीष और तीसरा आरोपी अभी भी फरार हैं।
आरोपियों की तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
दिल्ली पुलिस बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और आम जनता में गुस्से का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी आशीष और तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली: भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने किया ऐलान, मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव पुरी या शिव विहार रखा जाएगा