Logo
Delhi-NCR Corona Update: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। जिले में करीब 7 महीने बाद मौत का मामला सामने आया है। वहीं, गाजियाबाद में सोमवार को एक भी मरीज नहीं आया है।

Delhi-NCR Corona Update: देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को गुरुग्राम में सात महीने बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। महिला को कोरोना वैक्सीन लग चुकी थी। महिला को कोरोना संक्रमण के साथ शुगर, हाइपरटेंशन, कोरोनरी आर्टरी डिजीज व हृदय संबंधी सहित अन्य बीमारियां थीं। वहीं, दिसंबर महीने में कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 का पता लगने पर 6 सैंपल में से 3 की रिपोर्ट आई, जिनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। लेकिन नए वेरिएंट जेएन.1 की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

115 सैंपल जांच के लिए भेजे गए

गुरुग्राम में एक दिन के अंदर 115 कोरोना संदिग्ध मरीजों के जांच के सैंपल लिए गए है। इसमें 60 रैपिड एंटीजन और 65 आरटी पीसीआर टेस्ट हुए थे। फिलहाल, 23 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

दिल्ली में आए 11 नए मामले  

दिल्ली में रविवार को कोरोना से संक्रमित 11 मरीजों की पुष्टि हुई। अब दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। इस बीच सबसे अच्छी बात है कि दिल्ली में कोरोना से 8 मरीज ठीक हो गए हैं। दिल्ली सरकार के कोरोना पोर्टल के मुताबिक, अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों में 13 बेड भरे हुए हैं। इनमें कोरोना संक्रमित और संदिग्ध भर्ती हैं। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमितों का इलाज एम्स में चल रहा है।   

गाजियाबाद में थमी कोरोना की रफ्तार

गाजियाबाद जिले में सोमवार को कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया है। हालांकि 42 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच गई। लेकिन इन सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई, फिलहाल जिले में 6 मरीज एक्टिव है। जिला सर्विलांस के अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार, अभी कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है। 

5379487