Logo
New Year Gift: दिल्ली में नए साल पर ऑयल एंड मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किए हैं। कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर पर 14.50 रुपए की कटौती की है। 

New Year Gift: नए साल का आगाज हो चुका है। ऐसे में सभी लोग नए साल पर एक दूसरे को तोहफा दे रहे हैं। कई कंपनियां भी लोगों के नए साल को खुशनुमा बनाने के लिए प्रोडक्ट्स पर ऑफर दे रही हैं और कीमतों में कटौती कर रही हैं। नए साल पर ऑयल एंड मार्केटिंग कंपनियों ने भी लोगों को नए साल का तोहफा देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं हुए हैं और उनके दाम जस के तस हैं। 

दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कितनी कटौती

सभी राज्य में सिलेंडर की कीमत अलग है लेकिन अगर सिर्फ दिल्ली की बात करें, तो 1 जनवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट लागू हो चुके हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1804 रुपए हो गई है। पहले ये कीमत 1818.50 रुपए थी। इस तरह कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपए की कटौती की गई है। 

ये भी पढ़ें: LG की AAP सरकार को सलाह: दिल्ली की आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को दें 3,000 प्रति माह की जगह 9,000 रुपये वेतन

पिछले महीने कीमतों में हुई थी बढ़त

बता दें कि बीते साल 2024 के अंतिम महीने यानी दिसंबर 2024 में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपए की बढ़त हुई थी। नवंबर के महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1802 रुपए थी, जो दिसंबर की शुरुआत में बढ़कर 1818.50 रुपए हो गई थी। हालांकि कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अगस्त से अब तक कोई बदलाव नहीं हुए हैं। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए चल रही है।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली के झुग्गीवालों के लिए खुशखबरी: पीएम मोदी देंगे नए साल का गिफ्ट, 3 जनवरी को सौपेंगे 1,645 फ्लैट्स की चाबियां

5379487