Logo
Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 4 जनवरी) को कैसा रहेगा। सतना, रीवा, ग्वालियर सहित 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया है। रतलाम, इंदौर सहित 22 से ज्यादा शहरों में दिन के तापमान में 5.5 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है।

Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 4 जनवरी) को कैसा रहेगा। सतना, रीवा, ग्वालियर सहित 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया है। कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर है। रतलाम, इंदौर सहित 22 से ज्यादा शहरों में दिन के तापमान में 5.5 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। मंडला, सिवनी सहित 10 जिलों में रात का पारा 2 डिग्री तक लुढ़का है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन एमपी में कोहरा और तेज ठंड का असर रहेगा। 6 और 7 जनवरी को कोहरा छंटेगा। दिन-रात के टेम्परेचर में बढ़ोतरी होगी। कुछ दिन उतार-चढ़ाव के बाद फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

इन जिलों में कोहरा 
शनिवार (4 जनवरी ) को सतना, रीवा, ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना,  मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में घना कोहरा है। कई शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर है। जबलपुर, गुना,  अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, मैहर मंदसौर, आगर-मालवा, शिवपुरी, नीमच और राजगढ़ में मध्यम से घना कोहरा है। मौसम विभाग ने रविवार(5 जनवरी) को छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़,  भिंड, दतिया, श्योपुर, मुरैना, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। 6 जनवरी को भी कुछ जिलों में कोहरा रह सकता है।

शनिवार की सुबह छतरपुर में घना कोहरा नजर आया, देखें Video: 

इसे भी पढ़ें: UP का मौसम: लखनऊ, वाराणसी सहित 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा; 10 शहरों में कोल्ड-डे का अलर्ट

रतलाम में सबसे ज्यादा 5.5 डिग्री चढ़ा पारा 
दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम, धार सहित 20 से ज्यादा शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रतलाम में सबसे ज्यादा 5.5 डिग्री पारा बढ़ा है। इंदौर में 5.1 डिग्री, उज्जैन 3.4, नर्मदापुरम 2.6, धार 2.8, भोपाल 1.2, बैतूल 2.3 और जबलपुर में 1.8 डिग्री दिन का पारा चढ़ा है। रात के तापमान में गिरावट हुई है। मंडला, नवगांव, सिवनी सहित 10 जिलों में पारा 2 डिग्री तक गिरा है।

जानिए कहां, कितना दिन-रात का पारा 

undefinedundefined

सीधी में दिन का पारा सबसे कम 
सीधी में दिन का पारा सबसे कम रहा। यहां अधिकतम तापमान 20.6, डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रीवा में 20.8 डिग्री पारा रहा। भोपाल 26.6, शिवपुरी 25, नर्मदापुरम 26.6, रायसेन 23, पचमढ़ी 25.2, खरगोन 25.4, ग्वालियर 25.2, खजुराहो 22.4 और नवगांव में 23.4 डिग्री पारा रहा। इंदौर, उज्जैन, रतलाम में पारा 30 डिग्री दर्ज किया गया। 

5379487