Logo
अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए डीडीए ने फेस्टिवल धमाका आवासीय योजना के तहत एक और मौका दिया है। डीडीए एक बार फिर ई नीलामी के लिए तीसरे चरण का शुभारंभ करने जा रहा है।

DDA Housing Scheme Festival Dhamaka: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी छत का सपना देख रहे उन लोगों को एक और मौका दिया है, जो किन्हीं कारणों से फेस्टिवल धमाका आवासीय योजना के गत दो चरणों में ई नीलामी में शामिल नहीं हो पाए थे। अब डीडीए ने एक बार फिर घोषणा की है कि फेस्टीवल महोत्सव धमाका योजना (ई नीलामी) के चरण 3 का शुभारंभ 19 फरवरी, 2024 सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

इस दिन से ई नीलामी के लिए होगा पंजीकरण

इस बारे में डीडीए के एक अधिकारी के अनुसार, पूर्व की योजना की भांति ही द्वारका सेक्टर-19 बी में पेंटहाउस और एचआईजी यानी हाई इनकम ग्रुप के फ्लैट शामिल किए हैं, जबकि द्वारका सेक्टर-14 में एमआईजी फ्लैट शामिल किए हैं। अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार योजना में शामिल होकर ई नीलामी के लिए पंजीकरण सोमवार 19 फरवरी, 2024 से शुरू हो रहे है, जबकि 28 फरवरी, 2024 सांय 6 बजे पंजीकरण समाप्त होगा।

वहीं, आवेदन की अंतिम प्रस्तुति 1 मार्च, 2024 को सायं 6 बजे तक किया जा सकता है, लेकिन ऑनलाइन ई-नीलामी की शुरुआत फ्लैट-वार कैसे और कब होगी इसको लेकर दिन व दिनांक 5 मार्च, 2024 को घोषित किया जाएगा। डीडीए ने कहा है कि इस योजना से संबंधित अधिक व पूरी जानकारी के लिए प्राधिकरण की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।

इस से पहले दो चरणों में की गई ई नीलामी

बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की विशेष आवास योजना 2023 (ई नीलामी) फेज-दो भी पहले की योजनाओं की तरह विफल हो गई है। इसमें शामिल 2093 फ्लैटों में से लोगों ने सिर्फ 744 फ्लैट ही बुक कराए। ऐसे में योजना के बचे हुए फ्लैटों को बेचने के लिए एक बार फिर ई-नीलामी शुरू की जा रही है।

डीडीए के अनुसार, द्वारका सेक्टर-19 बी और सेक्टर-14 के बचे हुए फ्लैटों के लिए ई-नीलामी होगी। लोकनायक पुरम के एमआईजी फ्लैटों को पहले आओ पहले पाओ स्कीम से बेचा जाएगा। नरेला सेक्टर-ए1 व ए4 में एमआईजी फ्लैटों को डिस्काउंट पर बेचने के लिए पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत 440 से अधिक फ्लैट ऑफर किए जाएंगे।

5379487