Logo
Delhi Air: दिल्ली की लगातार जहरीली होती हवा को देखते हुए सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में बीएस- 3 पेट्रोल, बीएस- 4 डीजल चार पहिया वाहनों सहित कई अन्य प्रतिबंध लगा दिए हैं।

Delhi Air: दिल्ली वालों की सांसों पर एक बार फिर जहरीली हवा का कब्जा बढ़ने लगा है। लगातार जहरीली होती हवा को देखते हुए सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में बीएस- 3 पेट्रोल, बीएस- 4 डीजल चार पहिया वाहनों सहित कई अन्य प्रतिबंध लगा दिए हैं। हालात यह है कि शुक्रवार को दिल्ली में पूर्वाह्न 10 बजे एक्यूआई 397 था, जो शाम चार बजे बढ़कर 409 गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था। 

इसके अलावा भी दिल्ली के कई क्षेत्रों में वायु सूचकांक गंभीर श्रेणी में ही दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली वालों को दूसरी मुसीबत के रूप में सुबह कोहरे की मोटी चादर ने राह रोकने में कसर नहीं छोड़ी। तीसरी मार सर्दी की पड़ी, न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार के मौसम जानकारी ऐप सफर के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में एक्यूआई के तहत हवा में पीएम 2.5 का स्तर 397 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है। वहीं, कई क्षेत्रों में यह आंकड़ा 400 को पार करते हुए गंभीर श्रेणी में भी दर्ज किया गया। 

सफर का अनुमान है कि यह आंकड़ा फिलहाल घटता हुआ दिखाई नहीं दे रहा। जानकारी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली की सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत रही तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 397 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है। 

वहीं, प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली (IMD) ने बताया कि आने वाले कई दिनों तक पारा डबल डिजिट में यानी 10 डिग्री से ऊपर दर्ज होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। कम से कम 31 दिसंबर 2023 तक मौसम ऐसे ही ठंडा व शीतलहर वाला रह सकता है। सुबह व रात के समय कोहरा कई जगह परेशानी खड़ी करने वाला साबित हो सकता है। वायु प्रदूषण भी कम होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। 

यह भी पढ़ें :- Delhi Excise Policy Case: ED का सीएम केजरीवाल को तीसरा समन, 3 जनवरी को किया तलब

5379487