Logo
दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से दिल्ली वालों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज एनएसआईटी द्वारका में एक्यूआई 449 तक पहुंच गया है।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में दिवाली के बाद से ही वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। आज यानी बुधवार को कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर चला गया है। जिसकी वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। SAFAR-India के आकड़ों की मानें, तो बुधवार की सुबह 6 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 360 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के 20 इलाके सबसे ज्यादा प्रदूषित है। ऐसे में इन इलाके के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। ताकि, वे खुद को इस प्रदूषण से बचा सके। 

दरअसल, दिल्ली में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई। जिसके चलते वायु प्रदूषण कई गुना बढ़ गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। इस प्रदूषण का असर ज्यादातर बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों में आखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और स्किन एलर्जी के मामले देखने को मिले है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वह मास्क लगाकर ही अपने घरों से निकले और घर के अंदर  एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करेंगे। वहीं ऐसे समय में गर्भवती महिलाएं अपना ज्यादा ध्यान रखें। अगर प्रदूषण का लेवल 100 से ऊपर है तो उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। यदि बाहर जाना जरूरी है तो वो केवल मास्क लगाकर ही  निकलें।

ये है दिल्ली के 20 इलाकों की प्रदूषण की स्थिति

1-मुंडका में AQI -418

2-एनएसआईटी द्वारका में AQI-  449

3-वजीरपुर में AQI -421 

4-अशोक विहार में AQI -398 

5-जहांगीरपुरी में AQI- 397

6- अलीपुर में AQI -372

7-बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI -370

8- नेहरू नगर में AQI -381

9- न्यू मोती बाग में AQI -382

10- ​​पटपड़गंज में AQI -383

11- पंजाबी बाग में AQI -389

12-आरके पुरम में AQI -373

13-रोहिणी में AQI -393

14 -सोनिया विहार में AQI -382

15-विवेक विहार में AQI -383

16-द्वारका सेक्टर 8 में AQI -356

17- चांदनी चौक में AQI -312

18-डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में AQI -369

19 -आईजीआई एयरपोर्ट पर AQI -349

20-  नरेला में AQI- 378

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में एक दिसंबर के बाद पड़ सकती है स्वेटर वाली सर्दी, हरियाणा में 11 नवंबर तक साफ रहेगा मौसम

5379487