Logo
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस कड़ी में आज आप मुखिया अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

Delhi Assembly Election 2025 Nomination Today: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उनसे पहले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। वह आप के मुखिया केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों में आगामी चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं दोनों ने नामांकन दाखिल करने का भी एक ही दिन चुना है। नामांकन से पहले दोनों नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। यहां जानिये तमाम अपडेट्स...

नामांकन करने के बाद क्या बोले अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने लोगों के लिए काम किया है। दिल्लीवालों ने साल 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत दिया था और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी लोग हमें अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि हमने दिल्लीवालों के लिए फ्री बिजली, फ्री पानी और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा समेत तमाम काम किए हैं और आगे भी हम महिलाओं को 21,00 रुपए प्रतिमाह देंगे और दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे। वहीं उन्होंने प्रवेश वर्मा को लेकर कहा कि उन्हें लगता है कि वो एक जोड़ी जूते देकर जनता को खरीद लेंगे तो यह दिल्ली की जनता और लोकतंत्र का अपमान है।

शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन ने किया नामांकन

आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने शकूरबस्ती अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहें। इस दौरान उन्होंने बीेजपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो परेशान करते रहे और हम काम करते रहे। जनता के उत्साह और उमंग ने बता दिया है कि सत्येंद्र जैन फिर से प्रचंड बहुमत के साथ शकूरबस्ती में जीतने जा रहे हैं।  इस बार भी जनता 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर भाजपाइयों (बीजेपी नेताओं) का भूत उतारने जा रही है।

अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन 

अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बारे में आप नेता संजीव पाठक ने कहा कि आप मुखिया ने अपना नोमिनेशन फाइल कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम माताओं और बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी भले ही कितनी भी साजिश रच लें। लेकिन, दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। वहीं उन्होंने सत्ता में आने पर महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया। 

रमेश बिधूड़ी ने दाखिल किया नामांकन 

बीजेपी के कालकाजी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि आतिशी ने कोई काम नहीं किया है। सड़कें टूटी पड़ी है। गंदा पानी भरा हुआ है। उनके नॉमिनेशन में कालकाजी के 50 आदमी भी नहीं थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी पद दावेदार नहीं है। केजरीवाल की तरह बच्चों की कसम खाकर मुख्यमंत्री बनने के लिए लिए नहीं आए। केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आए है।

नामांकन दाखिल करने के बाद बोले प्रवेश वर्मा 

प्रवेश वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा पूरे भारत का दिल है। मगर इसके बाद भी अरविंद केजरीवाल ने 11 साल भी काम नहीं किया है। आज ये विकास का नामांकन है। उन्होंने कहा कि अच्छे से चुनाव लड़ेंगे और निश्चित ही बीजेपी की नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत होगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैंने इस विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है और बीजेपी इस सीट पर नंबर वन पर आएगी।  

नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने किया नामांकन 

बीजेपी के नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके हजारों समर्थक उनके साथ नजर आएं, जो डीएम ऑफिस तक उनके साथ नजर आएं। 

मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने किया नामांकन 

मालवीय नगर से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। 

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल 

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर के बाद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी साथ नजर आईं। इसके बाद वह अपने रोड शो के लिए रवाना हो गए। रोड शो निकालने के बाद अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाए आरोप

वहीं आप के राज्यसभा सांसद ने बीजेपी पर पूर्वांचल समाज से नफरत करने का आरोप लगाया है। 

अरविंद केजरीवाल पहुंचे वाल्मीकि मंदिर

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह यहां से हनुमान मंदिर के लिए रवाना हो गए। 

वाल्मीकि मंदिर में महिलाओं को जूते बांटने वीडियो हुआ वायरल 

बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा नामांकन करने से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुचे हैं। आप ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले की एक कार में बहुत सारे जूते रखे देखे गए और वाल्मीकि मंदिर में महिलाओं को जूते बांटा जा रहा है। इसका वीडियो आप आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। 

महिला समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे केजरीवाल

वहीं अरविंद केजरीवाल महिला समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने जाएंगे। इससे पहले केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे।

मालवीय नगर से नामांकन करने निकले बीजेपी प्रत्याशी 

दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा सीट से नामांकन करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है। दिल्ली में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। 

 

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया करेंगे नामांकन 

आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा विधानसभा सीट से आज अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे। वहीं आप के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

.

17 जनवरी है नामांकन करने की आखिरी तारीख

बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव 5 फरवरी को होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और नामांकन करने की आखिरी तारीख 17  जनवरी घोषित की गई है। वहीं नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी तय है। इसके अलावा जो उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहेंगे वो 20 जनवरी तक वापस ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: दिल्ली चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी

5379487