Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 51वां दिन है। सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 15 जनवरी बुधवार को डल्लेवाल की हेत्थ को लेकर सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से डल्लेवाल की हेल्थ रिपोर्ट की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत से जुड़ी पहले और अब की सारी मेडिकल रिपोर्ट उन्हें दी जाएं। सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल को लेकर अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।
सुनवाई के दौरान पीठ ने क्या कहा ?
सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एनके सिंह की बैंच में डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार वकील कपिल सिब्बल ने डल्लेवाल की सेहत को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल को मेडिकल सहायता दी जा रही है, उनकी सेहत में भी कुछ सुधार हो रहा है।
जिसके बाद जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने हैरानी जताते हुए कहा, कि डल्लेवाल 50 दिन से अनशन पर हैं, ऐसे में उनकी स्वास्थ्य में कैसे सुधार हो सकता है? जिसके बाद पीठ ने पंजाब सरकार को कहा है कि डल्लेवाल की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास तुरंत जमा कराएं। इसके अलावा पीठ ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार को AIIMS के मेडिकल बोर्ड से डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट पर राय लेने का निर्देश भी दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से डल्लेवाल की सेहत से जुड़ी पहले और अब की तुलनात्मक रिपोर्ट मांगी है।
SKM की अगली बैठक कब होगी ?
डल्लेवाल को पानी पीने में दिक्कत आ रही है। वह जितना भी पानी पीते हैं, वह तुरंत उल्टी के जरिए बाहर आ जाता है। ऐसे में मंगलवार यानी 14 जनवरी को पटियाला के सरकारी डॉक्टरों ने डल्लेवाल की जांच की थी। इसके अलावा 18 जनवरी को पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक भी होगी। इस बैठक में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर चर्चा की जाएगी।