Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया समझाई है कि घर में वोट कौन डाल सकते हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि जो वोटर्स होम वोटिंग कर रहे हैं, उन सभी ने फॉर्म 12D भरा है और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है, ताकि मतदान गोपनीयता और पारदर्शिता बनी रहे और यह ECI की ओर से निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगी। 

केवल 85 प्लस और दिव्यांग ही कर सकते हैं होम वोटिंग

दरअसल, चुनाव आयोग की ओर से एक्स अकाउंट पर एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सामान्य चुनावों 2024 की  तरह भारत के इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कुछ विशेष समूहों के वोर्ट की पहुंच बढ़ाने के लिए 'घर से मतदान' या होम वोटिंग की सुविधा दी है। यह पहल 85 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों (PwD) के लिए लिए की गई थी। इस सुविधा के लिए पात्र वोटर्स को होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म 12D भरना होगा। दिल्ली के लिए अब तक 85 प्लस वरिष्ठ नागरिकों से 6447 और दिव्यांग मतदाताओं से 10,58 आवेदन मिले हैं।

ये भी पढ़ें-बीजेपी संकल्प पत्र पार्ट 3: अमित शाह ने किए ये बड़े वादे, सत्ता में आने पर दिल्ली के 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी भी मिलेगी

चुनाव आयोग करा रहा वीडियो रिकॉर्डिंग

चुनाव आयोग ने आगे लिखा कि आज तक लगभग 1,271 वरिष्ठ नागरिकों और 120 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया है। एक बार आवेदन एक्सेप्ट हो जाने के बाद चुनाव अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों समेत एक मतदान टीम आधिकारिक मतदान तिथि यानी 5 फरवरी 2025 से पहले वोटर के घर पर जाएगी। पूरी प्रक्रिया और रूट प्लान को विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों के साथ शेयर किया जाएगा और उम्मीदवार या उनके अधिकृत प्रतिनिधि मतदान टीम के साथ जाने के लिए अधिकृत होंगे।

टीम वोटर को एक बैलट पेपर देगी और यह सुनिश्चित करेगी कि मतदान की प्रक्रिया गोपनीयता और पारदर्शिता के साथ ECI की ओर से निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगी और इस पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। वहीं जिन वोटर्स को होम वोटिंग करने की सुविधा मिली है, उन्हें चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर वोट करने की अनुमति नहीं दी जााएगी। यह होम वोटिंग विकल्प पूरी तरह से स्वैच्छिक है।

ये भी पढें- दिल्ली चुनाव के लिए मतदान शुरू: दिव्यांग और बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से डाले वोट, जानें क्या है पूरा मामला?

वोटर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

चुनाव आयोग ने आखिरी में कहा कि यह पहल समावेशी मतदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह सुनिश्चित करती है कि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग व्यक्ति आसानी से चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकें। हम फिर से यह दोहराते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ECI के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी मतदाता को कोई समस्या हो, तो वह अपने स्थानीय RO या DEO कार्यालय में जा सकता है या फिर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। 

क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने 

बता दें अरविंद केजरीवाल ने होम वोटिंग को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि बुजुर्गों को अपने घर से वोट डालने की सुविधा होती है। इन बुजुर्ग महिला के घर से वोट डलवा कर चुनाव अधिकारी ले गए और चुनाव अधिकारियों के साथ भाजपा वाले भी आए थे। ऐसा क्यों? या तो सभी पार्टियों के एजेंट हों या फिर किसी का भी न हो?। जिसके बाद चुनाव आयोग ने बयान जारी किया है और इस पूरी प्रक्रिया को समझाया है। 

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: दिल्ली में गुजरात से आई पुलिस तो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से पूछा, ये चल क्या रहा है?