Delhi Assembly Session: 24 फरवरी सुबह 11 बजे से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू हो जाएगा। सबसे पहले नए चुनकर आए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके अगले दिन 25 फरवरी को LG का अभिभाषण होगा और उसके बाद लंबित कैग रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। इसके बाद 27 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव होगा। उसके बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। इस बात की जानकारी दिल्ली विधानसभा सचिवालय की तरफ से दी गई है।
दिल्ली विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी किए गए नोटिस के अनुसार, दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा। पहला सत्र तीन दिनों का होगा, 24 फरवरी, 25 फरवरी और 27 फरवरी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होने के कारण सत्र नहीं बुलाया गया है।
24 फरवरी को विधानसभा सत्र में क्या होगा
बता दें कि 24 फरवरी को विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। इस दौरान दिल्ली की सभी 70 सीटों के विधायक अपने पद पर शपथ लेंगे। दोपहर दो बजे के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। वहीं अध्यक्ष के चुनाव की देखरेख के लिए भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। एलजी वीके सक्सेना ने इसकी जानकारी दी है।
25 फरवरी उपराज्यपाल का अभिभाषण
25 फरवरी को विधानसभा सत्र में सबसे पहले सुबह 11 बजे उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नई सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि 2017-18 से 2021-22 तक की लंबित पड़ी सभी 14 कैग रिपोर्ट्स को सदन में पेश किया जाए। रेखा गुप्ता की पहली कैबिनेट बैठक में कैग रिपोर्ट पेश करने की मंजूरी दी गई। आम आदमी पार्टी इन CAG रिपोर्ट पेश नहीं कर पाई क्योंकि उन्हें डर था कि ये CAG रिपोर्ट उनके घोटालों को उजागर कर देगी। बता दें कि CAG रिपोर्ट पहले ही स्पीकर के कार्यालय पहुंच चुकी हैं।
27 फरवरी को होगी उपराज्यपाल के अभिभाषण पर बहस
वहीं 27 फरवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी और सीएम रेखा गुप्ता उसके जवाब देंगी। इसके बाद डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। बता दें कि विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर और मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर के लिए नामित किया गया है।
ये भी पढ़ें: आतिशी ने CM रेखा गुप्ता से मिलने का मांगा समय, कहा- जनता ठगा हुआ महसूस कर रही