Pankaj Kumar Singh in Action: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री से मंत्री तक सभी नेता एक्शन में नजर आ रहे हैं। रेखा गुप्ता ने सीएम बनते ही कई बड़े फैसले लिए। इसके बाद आज सभी मंत्री अपने-अपने विभागों का निरीक्षण करने जमीनी स्तर पर उतरे। स्वास्थ्य विभाग के मंत्री पंकज कुमार सिंह भाजपा नेता कमलजीत सहरावत के साथ राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल का दौरा करने पहुंचे और इसके बाद मोहल्ला क्लीनिक की जांच की बात भी कही।
जायजे के बाद हालातों को लेकर बोले स्वास्थ्य मंत्री
उन्होंने वहां के हालातों का जायजा लेने के बाद कहा कि 'यहां के हालात बेहद खराब हैं। डॉक्टरों की कमी है। इस हॉस्पिटल की जो बिल्डिंग साल 2020 से पहले बनकर तैयार हो जानी चाहिए थी वो अभी तक नहीं बन पाई है। हमने ये तय किया है कि हम तीन महीने के अंदर अस्पताल में वे सभी सुविधाएं मुहैया कराएंगी, जिसकी कमी है। तीन महीने बाद फिर यहां आकर दिखाएंगे कि अस्पताल कितनी अच्छी तरह से काम कर रहा है।'
#WATCH | Delhi Health Minister Pankaj Kumar Singh visited Rao Tula Ram Memorial Hospital today with BJP leader Kamaljeet Sehrawat.
— ANI (@ANI) February 22, 2025
Pankaj Kumar Singh says, "... The conditions here are extremely poor. There is a lack of doctors here. A building that should have been constructed… pic.twitter.com/o5hpsy3QbS
ये भी पढ़ें: दिल्ली परिवहन विभाग मजबूत होगा, मंत्री पंकज सिंह ने कर दिया पूरी योजना का खुलासा
मोहल्ला क्लीनिक को लेकर क्या बोले पंकज कुमार सिंह
वहीं उन्होंने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को लेकर कहा कि 'मैंने गुरुवार को मोहल्ला क्लीनिक पर रिपोर्ट मुझे सौंपने के लिए कहा है। ऐसे कई मोहल्ला क्लीनिक हैं, जहां न डॉक्टर हैं और न ही मरीज। कई जगहों से शिकायत आई है कि स्थानीय विधायकों ने मोहल्ला क्लीनिक का नाम पट्टे पर दे दिया है। अगर ये शिकायतें सच निकलीं, तो मामले की जांच की जाएगी।'
क्या बोलीं सांसद कमलजीत सहरावत
#WATCH | Delhi Health Minister Pankaj Kumar Singh visited Rao Tula Ram Memorial Hospital along with BJP leader Kamaljeet Sehrawat.
— ANI (@ANI) February 22, 2025
BJP leader Kamaljeet Sehrawat says, "... I was concerned about the poor condition of this hospital... We were surprised that the construction of a… pic.twitter.com/klPhKUY8g1
वहीं यहां की स्थिति को लेकर कमलजीत सहरावत ने कहा कि 'मैं आश्चर्य में हूं कि जो बिल्डिंग 2019 में बनकर तैयार हो जानी चाहिए थी, उसका काम तक शुरू नहीं हुआ है। यहां कोई ब्लड बैंक, वेंटिलेटर बेड या आईसीयू बेड नहीं है। एम्बुलेंस की स्थिति भी खराब है।'
ये भी पढ़ें:- ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुई लेडी डॉन और गैंग्स्टर हाशिम बाबा की पत्नी, पति के गैरकानूनी धंधों को संभालती थी जोया