Pre Wedding Photo Shoot Places in Delhi: त्योहारी सीज़न के बाद अब शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है। शादी हर किसी की लाइफ का बेहद खास पल होता है। शादी से पहले तमाम तरह की तैयारियां शुरू हो जाती हैं, ताकि स्पेशल दिन को और भी खास बनाया जा सके। आजकल प्री वेडिंग शूट का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है। कपल्स शादी से पहले साथ में बिताए लम्हों को खूबसूरत तस्वीरों में हमेशा के लिए कैप्चर करने के लिए प्री वेडिंग शूट अपनाते हैं।
प्री वेडिंग शूट के लिए कपल्स रोमांटिक जगहों की तलाश में रहते हैं, ऐसे में कपल्स अपने शहर और कुछ दूसरे शहरों में जाकर भी प्री वेडिंग शूट कराते हैं। अगर आप दिल्ली शहर में प्री वेडिंग शूट करना चाहते हैं तो आपके लिए आज हम इस लेख में दिल्ली के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो प्री वेडिंग शूट के लिए एक बेहतर विकल्प है। दिल्ली के इन प्लेस पर आपको रोमांस, प्रकृति और शाही फील के साथ एक बेहतरीन प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं।
लोधी गार्डन
लोधी गार्डन को प्री-वेडिंग शूट के लिए दिल्ली की सबसे बेहतरीन जगहों में एक माना जाता है। लोधी गार्डन 90 एकड़ में फैला हुआ है। लोधी गार्डन के हरे-भरे उद्यान यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लोधी गार्डन के बगीचें कपल को रोमांटिक माहौल का एहसास कराने में भी सहायक है। लोधी गार्डन में लोदी वंश के मकबरे भी हैं, इसके अलावा गार्डन में तालाब, फूल और जॉगिंग ट्रैक भी हैं।
अगर कपल्स अपने खूबसूरत पलों की तस्वीरों में ऐतिहासिक फील देना चाहते हैं, उनके लिए यह जगह परफेक्ट हैं। लोधी गार्डन में अथपुला नाम का एक प्राचीन पुल भी है जो तस्वीरों के लिए एक शानदार विकल्प है। फोटो शूट के लिए लोधी गार्डन कपल्स को रोमांटिक माहौल देता है। प्री-वेडिंग शूट के लिए लोधी गार्डन कपल्स के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
द रोजेट होटल
प्री-वेडिंग शूट के लिए द रोजेट भी फेमस जगहों में से एक है। द रोजेट दिल्ली और गुरुग्राम के बीच स्थित है। इस होटल में लॉन, स्विमिंग पूल और जल निकाय, हैंगिंग गार्डन और शानदार वास्तुकला है। जो कपल्स अपने फोटो शूट में राजशाही वैभव शामिल करना चाहते हैं, उनके लिए द रोज़ेट होटल बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। होटल में सुंदर लॉन है, लॉन की दीवारें सुंदर कलाकृतियों से सुसज्जित है,जो फोटो शूट के लिए बेहतर विकल्प है।
कनॉट प्लेस
दिल्ली में स्थित कनॉट प्लेस भी प्री-वेडिंग शूट के लिए काफी चर्चित है। पर्यटकों के लिए भी कनॉट प्लेस पसंदीदा जगहों में से एक रही है। कनॉट प्लेस में कईं रेस्तरां, पब और बाजार है। कनॉट प्लेस की सफ़ेद दीवार और बड़े-बड़े खंभे एक अलग ही आकर्षण पैदा करते हैं। जो कपल्स अपने प्री- वेडिंग शूट में ओल्ड इज गोल्ड वाला तड़का लगाना चाहते हैं,
यानी अपनी तस्वीरों में पुरानी दुनिया का जादू शामिल करते हुए ताउम्र अपने हसीन पलों की यादों को ताजा रखना चाहते हैं, उन कपल्स के लिए कनॉट प्लेस एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। कनॉट प्लेस में खंडहर युक्त जगह भी हैं, जो प्री- वेडिंग शूट के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Also Read: शादी की पहली रात कर लें ये काम, जिंदगी भर कहलाएंगे रोमांटिक हीरो
ओखला बर्ड सैंक्चुअरी
दिल्ली का ओखला बर्ड सैंक्चुअरी सबसे चर्चित पक्षी अभ्यारणों में से एक है। ओखला बर्ड सैंक्चुअरी भी प्री-वेडिंग शूट की दृष्टि से काफी बेहतर ऑप्शन है। ओखला बर्ड सैंक्चुअरी में 302 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है। जो कपल्स अपने प्रकृति की वादियों में प्री-वेडिंग शूट करवाना चाहते हैं, उनके लिए ओखला बर्ड सैंक्चुअरी एक बेहतर विकल्प है। प्रकृति प्रेमी जोड़ो के लिए यह एकदम सही जगह है, जो प्रकृति और प्रेम के संगम की बेहतरीन तस्वीर बनाता है।