Delhi BJP Review Meeting Key Issues: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी प्रदर्शन की समीक्षा और आगे की रणनीति पर मंथन करने के लिए एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने की। बैठक में चुनाव सह प्रभारी अल्का गुर्जर सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
बैठक में दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई, साथ ही उन सीटों पर चर्चा हुई जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली चुनाव के नतीजों में 70 में से 48 सीट जीत कर बहुमत हासिल की है, जिसमें 22 सीटों पर संघर्ष करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी नेताओं ने चुनावी रणनीति की समीक्षा कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श किया।
दिल्ली को मिलेगा 1998 के बाद पहला बीजेपी मुख्यमंत्री
दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। 1998 में सुषमा स्वराज के बाद यह पहला मौका होगा जब दिल्ली को भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री मिलेगा। हालांकि, अब तक पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में कई प्रमुख नाम सामने आ रहे हैं। इनमें पश्चिम दिल्ली से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा, दिल्ली बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, और मुस्तफाबाद से नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट शामिल हैं।
#BREAKING: The first meeting of the Delhi BJP Election Management Committee began, attended by Delhi BJP President Virendra Sachdeva, Election In-charge Baijayant Jay Panda, and Alka Gujjar. Other key leaders present included MPs Ramvir Singh Bidhuri, Bansuri Swaraj, Praveen… pic.twitter.com/AUvBDgC6mR
— IANS (@ians_india) February 12, 2025
पार्टी नेतृत्व इन नामों पर गंभीरता से विचार कर रहा है, और जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी चाहती है कि पहली बार विधायक बने किसी नेता को मुख्यमंत्री पद दिया जाए, ताकि नेतृत्व में एक नया चेहरा उभर सके।
शपथ ग्रहण समारोह मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद
नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं। खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री की शपथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद ही होगी। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय नेतृत्व दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगा।
बीजेपी नेताओं का बयान: दिल्ली को बनाएंगे विश्व स्तरीय राजधानी
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व ही यह तय करेगा कि दिल्ली का नेतृत्व कौन करेगा। दिल्ली की जनता ने हमें प्रचंड बहुमत दिया है और हमारा संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को हर कोने तक पहुंचाना है। हम दिल्ली को एक विश्व स्तरीय राजधानी बनाएंगे।
#WATCH | Delhi: AAP spokesperson Priyanka Kakkar says, "These are direct signs of groupism (in BJP). Factions are coming together in groups of 10 because they (BJP) are unable to decide who will become the CM of Delhi. They are fighting among themselves, but why should the people… pic.twitter.com/vyeaRSWUeJ
— ANI (@ANI) February 12, 2025
आप का पलटवार: बीजेपी में गुटबाजी
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी अंदरूनी गुटबाजी का शिकार हो गई है। आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी के अंदर गुटबाजी साफ दिख रही है। वे खुद आपस में लड़ रहे हैं और इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अब सभी की निगाहें बीजेपी के अगले कदम पर टिकी हैं। देखना होगा कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री पद के लिए नामित करती है और नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कब आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- यह इलाका हमारा है, जिंदा निकलना भारी पड़ेगा....अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी देकर भगाया था वांटेड बदमाश शावेज