murder of 9 year old daughter : हरियाणा के रेवाड़ी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। नेवी से रिटायर एक व्यक्ति ने अपनी 9 वर्षीय बेटी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, उसे छुड़ाने आई अपनी पत्नी और मां पर भी हथौड़े से वार कर दिए। पत्नी और मां अस्पताल में भर्ती हैं। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में काबू किया गया। हत्या की वजह घरेलू झगड़ा बताई जा रही है। दोनों घायल महिलाएं आईसीयू में भर्ती है, इसलिए उनके बयान नहीं हो सके हैं।
राजस्थान का रहने वाला है आरोपी, करीब 6 साल से रेवाड़ी में है
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी संदीप राजस्थान का रहने वाला है और कई साल से रेवाड़ी की मयूर विहार कॉलोनी में रह रहा है। आरोप है कि संदीप गुस्सैल है। इस वजह से उसका अपने परिवार और पड़ोसियों से भी अक्सर झगड़ा रहता है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में भी उस पर कोई केस दर्ज है।
बच्ची को अस्पताल ले गए पड़ोसी
जांच अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे इनका परिवार में कोई झगड़ा होने की बात सामने आई है। इसमें 9 वर्षीय रवनिता की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मां और पत्नी पर भी बरसाए हथौड़े
पड़ोसियों के अनुसार, संदीप अक्सर परिवार से लड़ता रहता था। मंगलवार रात को झगड़े के दौरान चाकू से 9 वर्षीय बेटी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। बच्ची केा बचाने आई उसकी दादी पर भी आरोपी ने रहम नहीं खाया। आरोपी संदीप ने अपनी मां प्रेम देवी के सिर पर भी हथौड़े से वार कर दिया। पत्नी कुसुम लता को भी घायल कर दिया और फरार हो गया। पड़ोसियों ने ही घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया।