Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति अपने चरम पर है। भाजपा नेता आम आदमी पार्टी के नेताओं पर और आप नेता भाजपा नेताओं पर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर लगाए आरोपों को झूठा बता रहे हैं। इसी कड़ी में अब नए साल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है।
चिट्ठी में कीं ये अपील
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में उन्होंने स्वस्थ रहने की कामना करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं और साथ ही उन्हें कुछ संकल्प लेने की भी अपील की। इन संकल्पों में उन्होंने लिखा कि केजरीवाल को दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और आम जनता से झूठे वादे नहीं करने चाहिए। साथ ही उनसे अपने बच्चों की झूठी कसम न खाने की अपील की। वहीं अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि केजरीवाल को शराब प्रोत्साहन के लिए दिल्लीवासियों से माफी मांगनी चाहिए।
VIDEO | Delhi BJP chief Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) writes a letter to AAP convenor Arvind Kejriwal on the occasion of new year 2025, he says, "It is the first day of 2025, we take some resolve on the day. I have written a letter to AAP convenor Arvind Kejriwal. I have… pic.twitter.com/x0jwWUITK1
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2025
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, भाजपा को लेकर पूछे ये अहम सवाल
सार्वजनिक तौर पर मांगें माफी
राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से न मिलने और चंदा न लेने की अपील की। साथ ही यमुना मैया की सफाई पर झूठे आश्वासनों और सफाई के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की अपील की। इन अपीलों के साथ ही वीरेंद्र सचदेवा ने एक नोट लिखा 'आशा करता हूं कि अरविंद केजरीवाल मेरे इन सुझावों को अपनाएंगे और जीवन में सार्थक सुधार लाने के लिए झूठ, छल और कपट से दूरी बनाएंगे।' ईश्वर आपको सुमार्ग पर चलने की शक्ति दें।
Delhi: BJP State President Virendra Sachdeva says, " Today, I have written a letter to Aam Aadmi Party leader and former Chief Minister Arvind Kejriwal...we hope that you, Kejriwal, will abandon your wrong habits of lying and deceit and bring meaningful change within yourself, as… pic.twitter.com/7rPuEVt9kU
— IANS (@ians_india) January 1, 2025
जगन्नाथ मंदिर पहुंचे सचदेवा
Delhi: While visiting Jagannath Temple in Hauz Khas on New Year’s Day, BJP State President Virendra Sachdeva says, "On the first day of the New Year 2025, we sought the blessings of Lord Jagannath for the bright future, prosperity, and good health of the people of Delhi..." pic.twitter.com/3mQvxqn28q
— IANS (@ians_india) January 1, 2025
बता दें कि नए साल के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा हौज खास के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने इस दौरान दिल्ली की जनता के लिए उज्जवल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है और उनके जीवन में कुछ बदलाव करने की अपील की है।