Logo
Delhi Budget 2025: 24 मार्च से दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है, जिसके बाद 25 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। इसको लेकर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बड़ी जानकारी दी है।

Delhi Budget 2025: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार (24 मार्च) से शुरू होने वाला है। इससे पहले विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के बजट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कल यानी सोमवार को बजट सत्र का पहला दिन है, जो राष्ट्रीय राजधानी के पुराने सचिवालय स्थित विधानसभा हॉल में सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। इसके अगले दिन 23 मार्च को प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। बता दें कि इस साल दिल्ली का बजट सत्र 24 मार्च से 28 मार्च तक के लिए तय किया गया है, लेकिन इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

CAG रिपोर्ट भी होगी पेश

दिल्ली विधानसभा सचिवालय के बयान के मुताबिक, बजट सत्र के दौरान डीटीसी के कामकाज को लेकर सदन में सीएजी (CAG) रिपोर्ट पेश की जाएगी। बता दें कि सोमवार को सदन में पेश की जाने वाली यह तीसरी कैग रिपोर्ट होगी। सदन में सीएजी रिपोर्ट पर हंगामा देखने को मिल सकता है। बता दें कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र में कैग रिपोर्ट पेश किया गया था, जिसमें शराब घोटाला और स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया गया था।

इसमें दावा किया गया था कि शराब घोटाले से दिल्ली को 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जोरदार हंगामा हुआ था। वहीं, मंगलवार (25 मार्च) को सत्र दौरान सालाना बजट पेश किया जाएगा। जिसके बाद अगले दिन बजट को लेकर विस्तार में चर्चा की जाएगी। बीजेपी सरकार ने समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए हैं।

ये रहेगा बजट सत्र का शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक, रोजाना विधानसभा की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होंगी। इसके बाद दोपहर में 1 बजे से लेकर 2 बजे तक लंच के लिए अवकाश रहेगा। इसके अलावा विधायी जांच और जवाबदेही के लिए एक 24, 26, 27 और 28 मार्च को आवश्यक मंच, प्रश्नकाल आयोजित किया जाएगा। बता दें कि नियम-280 के तहत जो भी सदस्य सार्वजनिक महत्व के मामले उठाने के इच्छुक होंगे, उन्हें बैठक से पहले कार्य दिवस पर शाम 5:00 बजे तक अपने नोटिस जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बजट में पास हो सकती हैं ये सड़क परियोजनाएं, इन इलाकों के लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

5379487