Logo
rcb video: आरसीबी के 19 साल के प्लेयर स्वस्तिक चिकारा ने विराट कोहली के किट बैग से उनके सामने ही परफ्यूम निकाल लिया। इसके बाद जो हुआ, वो आरसीबी के वीडियो में जानिए।

rcb video: IPL 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में अच्छा माहौल है। इसी बीच टीम के युवा बैटर स्वस्तिक चिकारा और विराट कोहली से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सामने आया।

RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल ने टीम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में बताया कि कैसे 19 साल के बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा ने विराट कोहली के किट बैग से उनकी परफ्यूम की बोतल निकाली और बिना पूछे उसे इस्तेमाल कर लिया। दिलचस्प बात यह रही कि विराट कोहली यह सब देख रहे थे लेकिन वो कुछ बोले नहीं।

कोहली के किटबैग से जूनियर खिलाड़ी ने परफ्यूम निकाला
दयाल ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, 'हम कोलकाता में ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और स्वस्तिक कोहली के बैग के पास गया। उसने बिना पूछे परफ्यूम निकाला और इस्तेमाल कर लिया। यह देखकर सब हंसने लगे।'

स्वस्तिक ने भी इस मजेदार वाकये पर सफाई देते हुए कहा, 'बड़े भैया हैं ना वो अपने (विराट कोहली), तो मैं चेक कर रहा था कि कहीं उनकी परफ्यूम खराब तो नहीं है। इसलिए मैंने उसे इस्तेमाल किया और फिर विराट भैया ने पूछा कि कैसी लगी, तो मैंने कहा अच्छी है। बस, मैं आपके लिए टेस्ट कर रहा था।'

शनिवार, 22 मार्च को खेले गए IPL 2025 के पहले मुकाबले में RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट (56) और विराट कोहली (59) ने शानदार पारियां खेलीं, जबकि कप्तान रजत पाटीदार (34) ने मैच को सही दिशा में आगे बढ़ाया।

तेजी से उभर रहे स्वस्तिक चिकारा
गाजियाबाद के 19 साल के बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा IPL में पहली बार RCB का हिस्सा बने हैं। उन्होंने सितंबर 2023 में यूपी टी20 लीग में सबसे तेज अर्धशतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने 27 गेंदों में 85 रन जड़ दिए थे। इसके बाद नवंबर 2023 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू करते हुए उन्होंने 101 गेंदों में 117 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

स्वस्तिक ने अक्टूबर में बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, जहां उन्होंने पहली पारी में 74 गेंदों पर 41 रन बनाए। इसके अलावा, नवंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी कदम रखा।

RCB ने IPL 2025 में अपनी शुरुआत जीत के साथ की है और टीम का माहौल शानदार दिख रहा है। युवा खिलाड़ियों की मस्ती और अनुभवी खिलाड़ियों की अगुवाई में यह टीम इस बार कुछ बड़ा कर सकती है।

5379487