Logo
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया ने आज मंडावली में सर्वोदय कन्या विद्यालय के नए अकादमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। 

Delhi Education News: दिल्ली सरकार ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए मंडावली स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में एक अत्याधुनिक अकादमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया मौजूद रहे।  इस मौके पर आतिशी ने कहा कि यह सिर्फ एक भवन का उद्घाटन नहीं है, बल्कि देश के सुनहरे भविष्य का उद्घाटन है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के किसी भी निजी स्कूल में ऐसी सुविधाएं नहीं हैं, जो आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में उपलब्ध हैं।

दिल्ली सरकार ने शिक्षा पर किया भारी निवेश

आतिशी ने बताया कि 1947 से 2015 तक दिल्ली में अलग-अलग पार्टियों की सरकारों ने 75 साल में सिर्फ 24 हजार कमरे बनवाए थे, जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ 10 साल में दो हजार कमरे बनवाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ नेता विदेश घूमते थे, लेकिन अब शिक्षक भी विदेश जाकर प्रशिक्षण ले रहे हैं।

सरकारी स्कूलों में बढ़ रहा नामांकन

आतिशी ने बताया कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली के चार लाख से ज्यादा बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। इस साल 2200 बच्चों ने आईआईटी-जीईई और एनईईटी की परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा कि यह सब जनता के प्यार और आशीर्वाद के कारण संभव हुआ है।

मनीष सिसोदिया ने भी जताया उत्साह 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि बच्चों के सपनों की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में कई बच्चे सरकारी स्कूलों से पढ़कर आईआईटी, इंजीनियर और डॉक्टर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छी नींव रखकर ही हम एक बेहतर देश बना सकते हैं। आखिर नए अकादमिक ब्लॉक में क्या है खास? इस नए अकादमिक ब्लॉक में 64 कमरे, 9 लैब, योग और वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए लैब और लिफ्ट जैसी सुविधाएं हैं।

5379487