Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी को महज 4 घंटे में 10 लाख रुपये का चंदा मिला है। उन्होंने रविवार को चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया था। जिसके बाद लोग मुख्यमंत्री की मदद के लिए आगे आए और चुनाव लड़ने के लिए मनी ट्रांसफर कर उनकी आर्थिक मदद की है।
दरअसल, दिल्ली की सीएम आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फेंस संबोधित की और क्राउड फंडिंग के लिए एक ऑनलाइन लिंक जारी किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें आगामी चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है। ऐसे में आप लोग हमें 100 से लेकर एक हजार रुपये तक की आर्थिक मदद कर सकते हैं,जो हमें चुनाव लड़ने में मदद करेगा। आतिशी ने ये भी कहा था कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा आम आदमी से मिले छोटे-छोटे दान की मदद से चुनाव लड़ा है, जिससे उसे काम और ईमानदारी की राजनीति को आगे बढ़ाने में मदद मिली है।
आतिशी को 176 लोगों ने दिए 10 लाख से ज्यादा
खबरों को मानें, तो आतिशी को 176 लोगों ने 10,32, 000 रुपये का चंदा दे दिया है। जिस हिसाब से उन्हें चुनावी फंडिंग मिल रही है। उसे देखते हुए लग रहा है कि अगले कुछ ही घंटों में आतिशी को 40 लाख रुपये चुनाव लड़ने के लिए मिल जाएंगे। इससे पहले दिसंबर में AAP के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था और अपने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदा देने की अपील की थी।हालांकि, सिसोदिया ने अभी तक ये नहीं बताया कि उन्हें कितना चंदा मिला है।
बीजेपी के रमेश बिधुड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से है आतिशी का मुकाबला
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली की सीएम आतिशी कालका जी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होगा। तीनों कैंडिडेट अपने आप में मजबूत है। हालांकि, आम आदमी पार्टी बीजेपी के बिधूड़ी से अपनी सीधी टक्कर मान रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस ने किया बड़ा वादा, सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए