Delhi CM House Sealed: दिल्ली के मुख्यमंत्री का सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास को अवैध उपयोग के आरोपों के चलते सील कर दिया गया है। सीएम आवास पर डबल लॉक लगा दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों ही सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास को खाली किया था। इसके बाद दिल्ली की नई सीएम आतिशी को ये आवास अलॉट किए जाने की बात कही गई थी। हालांकि, विपक्ष ने मुख्यमंत्री आतिशी पर सीएम आवाज पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।
Delhi: The Chief Minister's residence has been sealed due to allegations of illegal use. A double lock has been applied, and the action is part of the ongoing process of vacating and handing over the property pic.twitter.com/tzMlsVcFCY
— IANS (@ians_india) October 9, 2024
बीजेपी नेता ने की थी सील करने की मांग
विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सीएम आवास को सील करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अभी तक अधिकृत रूप से यह सरकारी आवास अरविंद केजरीवाल द्वारा खाली करके पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर नहीं किया गया। ऐसे में दिल्ली की नई सीएम आतिशी इस सरकार आवास में कैसे रह सकती हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से मामले में कार्रवाई करते हुए इस सरकारी आवास को सील करने की मांग की थी।
गैर कानूनी तरीके से कब्जा करने का लगाया आरोप
विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि मुख्यमंत्री आतिशी को AB-17 मथुरा रोड सरकारी आवास पहले से ही आवंटित है, इसके बावजूद भी वह सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा जमाए बैठी हैं।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा चुनाव: '10 सालों में जो किया, उस आधार पर अकेले लड़ेंगे इलेक्शन', 'AAP' का बड़ा ऐलान