Logo
गाजियाबाद और दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति-पत्नी ने आपसी विवाद के चलते आत्महत्या कर ली है। पति ने गाजियाबाद में फांसी लगाकर जान दी तो वहीं पत्नी ने दिल्ली में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

Delhi Couple Suicide: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जवाहर नगर कॉलोनी में रहने वाले पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली, जिससे उनकी एक साल की बच्ची अनाथ हो गई। पति ने लोनी स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि पत्नी ने मायके दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में बिजली के खंभे से लटककर आत्महत्या कर ली।  

क्या है आत्महत्या का पूरा मामला?

लोनी पुलिस के मुताबिक, पति विजय प्रताप चौहान और पत्नी शिवानी के बीच शुक्रवार को झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई। विजय ने उसी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति की मौत की खबर मिलते ही शिवानी ने गोकलपुरी स्थित खाली पड़ी जमीन पर आत्महत्या कर ली। गोकलपुरी पुलिस को शिवानी का शव बिजली के खंभे से लटका मिला। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शिवानी की जेब में मिले मोबाइल फोन के जरिए उसकी पहचान की। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे आपसी विवाद बड़ी वजह हो सकती है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।  

क्या है मामले में पड़ोसियों की प्रतिक्रिया?
  
लोनी में रहने वाले विजय के पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अकसर झगड़े होते थे। हालांकि, किसी को अंदेशा नहीं था कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की जांच से घटना के पीछे की असली वजह पता चल सकेगी। फिलहाल, दोनों परिवारों और आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें:  संजय सिंह का भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप: 8 महीने तक सांसद के बंगले पर कब्जा, कई पतों पर फर्जी वोट बनवाने का आवेदन

एक मासूम बच्ची अकेली रह गई

इस त्रासदी में दंपति की एक साल की बच्ची अनाथ हो गई है। इस मासूम की देखभाल कौन करेगा, इस पर भी पुलिस और परिजन विचार कर रहे हैं। लोनी थाना क्षेत्र के एसएचओ ने कहा कि दोनों की आत्महत्या आपसी विवाद का नतीजा लगती है। मामले में किसी और के शामिल होने की संभावना की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: बीजेपी ने AAP पर लगाया आरोप, शराब घोटाले से दिल्ली को हुआ 2,026 करोड़ का नुकसान, CAG रिपोर्ट का दिया हवाला

5379487