Logo
दिल्ली में एक करोड़ की ज्वेलरी चोरी करने का मामला सामने आया है। फिलहाल, पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Delhi Crime News:दिल्ली के भारत नगर में इलाके में एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी का मामला सामने आया है। यहां दोनों ने एक व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर आभूषणों से भरा बैग चुरा लिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शातिर चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेड खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: PB नंबर की गाड़ियों को प्रवेश वर्मा ने बताया सुरक्षा का खतरा, AAP बोली- ये सभी पंजाबियों का अपमान है

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित एक बिजनेसमैन है जो अपने परिवार के साथ पीतमपुरा में रहता है। मंगलवार की रात कारोबारी एक कॉलेज के पास गाड़ी चला रहा था, तभी उसने अपनी कार रोकी। दोनों चोरों ने कार की खिड़कियां तोड़ने के लिए गुलेल का इस्तेमाल किया और कीमती सामान से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद व्यवसायी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने व्यवसायी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया और घटना की जांच के लिए आस-पास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-महाकुंभ में UP कैबिनेट की बैठक: विंध्य एक्सप्रेसवे को हरी झंडी, 7 जिलों में धार्मिक सर्किट, CM योगी ने राज्य को दी ये सौगातें

पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है, अभी इस मामले की भी जांच की जा रही है कि कारोबारी की कार से जो ज्वेलरी चोरी हुई है, वो एक करोड़ की है या नहीं। वहीं अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल, चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्हें पकड़ने के लिए टीमों का गठन भी कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- मुश्किल में केजरीवाल और भगवंत मान: प्रवेश वर्मा करेंगे 100 करोड़ की मानहानि का केस, जानिए क्या है वजह

5379487