Logo
दिल्ली में एक युवक ने अपने परिवार के तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने के चक्कर में उसने दीवार से कूदने की कोशिश की। इससे उसकी मौत हो गई।

Delhi Crime News: दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक युवक ने अपने माता-पिता और चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी पुलिस स्टेशन से भागने के चक्कर में दीवार से कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 26 नवंबर की है, जिसके बारे में पुलिस ने अभी जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि एक पीसीआर कॉल मिली कि तीन लोगों को चाकू मारा गया है। स्थानीय पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे अंशुमान तनेजा (27) ने उन पर चाकुओं से हमला किया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: JNU में सामने आए 151 यौन उत्पीड़न मामले, आरटीआई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

इसके बाद पुलिस आरोपी अंशुमान तनेजा को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले गई। इस दौरान उसने भागने की कोशिश की और उसने पुलिस के जवानों को धक्का दिया और पुलिस दीवार कूदने की कोशिश की। इससे वह गिर गया। उनके सिर में गंभीर चोट लगी। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान 28 नवंबर को युवक ने दम तोड़ दिया।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों की शिकायत पर उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि, अब इस मामले में अंशुमान की मौत हो गई है। वहीं उसके परिजनों का इलाज जारी है। हालांकि, अभी ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि अंशुमन ने अपने परिजनों पर चाकू से हमला क्यों किया था।

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार से झटका: अपनी सीट से जीतने के बाद भी घर खाली करने का आदेश, जानें क्या है कारण

5379487