Delhi Crime Season 3: दिल्ली क्राइम सीजन 1 और 2 के शानदार रिस्पॉन्स के बाद दिल्ली क्राइम सीजन 3 को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फैंस इसके सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली में जन्मी बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने शो के तीसरे सीजन को लेकर सस्पेंस खत्म करते हुए एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में फैंस को अपडेट दिया है कि दिल्ली क्राइम सीजन 3 जल्द ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आएगा और इसके लिए उन्हें नेगेटिव रोल ऑफर किया गया है।
हुमा कुरैशी ने दिया हिंट
बता दें कि हुमा कुरैशी ने बताया कि वेब सीरीज के मेकर्स ने उन्हें दिल्ली का्राइम के तीसरे सीजन के लिए अप्रोच किया है। इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन अभी प्री-प्रोडक्शन फेज में है। कहा जा रहा है कि तीसरे सीजन में हुमा कुरैशी और शेफाली शाह एक दूसरे के खिलाफ नजर आएंगी। इसको लेकर हुमा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच किया गया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। साथ ही उम्मीद जताई कि वे अपने नेगेटिव रोल से दर्शकों का मनोरंजन कर पाएंगी।
ये भी पढ़ें: अमित शाह का केजरीवाल पर 3G अटैक: घोटाले, घुसपैठिए और घपले वाली सरकार पर बरसे गृहमंत्री
दिल्ली क्राइम सीजन 1
दिल्ली क्राइम वेब सीरीज का सीजन 1 दिल्ली की दिल दहला देने वाली घटना 'निर्भया हत्याकांड' पर बेस्ड थी। ये क्राइम 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली की सड़कों पर घूम रही बस में हुआ था। इसे एक भयावह और दिल को झकझोर देने वाला अपराध भी कहा जाता है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया था कि कैसे एक 22 साल की लड़की निर्भया (बदला हुआ नाम) के साथ 6 लोगों ने बलात्कार किया और दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसे सड़कों पर फेंक दिया।
इस जघन्य अपराध की जांच को लेकर दिल्ली पुलिस की डीसीपी छाया शर्मा और उनके साथियों ने कम समय में इस अपराध की हर कड़ी को जोड़कर कड़ी मशक्कत करते हुए हर अपराधी को ढूंढ निकाला था। इस हत्याकांड को कोर्ट ने “रेयरेस्ट ऑफ द रेयर” केस माना। इस केस के अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इनमें से एक अपराधी नाबालिग था जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। इस घटना पर बनी दिल्ली क्राइम सीजन 1 को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले।
दिल्ली क्राइम सीजन 2
दिल्ली क्राइम सीजन 1 के लगभग साढ़े तीन साल बाद ही दिल्ली क्राइम सीजन 2 रिलीज कर दिया गया। इसकी कहानी पहली वाली स्टोरी से बेहद अलग थी। ये एक सामान्य क्राइम थ्रिलर स्टोरी थी। इस सीजन में “चड्डी बनियान गिरोह” के बारे में दिखाया गया था। इस गैंग के लोग दिल्ली के पॉश इलाकों में रहने वाले रिटायर्ड और बुजुर्गों के घर में घुसकर मारपीट करते थे। साथ ही लूटपाट कर हथौड़े से मारकर उनकी हत्या कर देते थे। इसको लेकर डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ इस गिरोह का भंडाफोड़ करती हैं और इस केस को सुलझाती हैं।