Logo
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी झुग्गी वालों से कह रही है कि 3 हजार रुपये ले लो। चुनाव आयोग घर आकर ही वोट डलवा देगा। इसके बाद अपनी उंगली पर इंक लगवा लेना। वहीं बीजेपी ने भी इसका पलटवार किया है।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी झुग्गी वालों से कह रहे हैं 3 हजार रुपये ले लो और घर से ही वोट डाल दो। वहीं बीजेपी ने उनके बयान का पलटवार किया है और कहा कि अरविंद केजरीवाल महाठग है वो खुद ऐसा करते है। 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज सुबह से मेरे पास कई झुग्गी के लोगों के फोन आ रहे हैं। इनकी पार्टी वाले घर-घर जाकर कह रहे हैं कि 3-3 हजार रुपये ले लो। चुनाव आयोग आपके घर पर आकर वोट डलवा देगा। वो लोग कह रहे हैं कि वोट घर पर डाल देना और बदले में उंगली पर स्याही लगवा लेना। जब मैंने ये सुना तो मेरे तो रौंगटे खड़े हो गए। ये आपके खिलाफ आप लोगों को फंसाने का बहुत बड़ा षड़यंत्र रचा जा रहा है। आप सब झुग्गी वाले भोले भाले लोग हैं।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर आपने गलती से भी पैसे के बदले स्याही लगवा ली या इनके कहने पर फर्जी वोट डाल दिया तो ये लोग आपके ऊपर केस करके आपको ही गिरफ्तार करा देंगे। अगले दिन ही गिरफ्तार करा देंगे। इसलिए सचेत करने के लिए ये वीडियो जारी किया है। अगर आपने गलती से भी इनके बहकावे में आकर स्याही लगवा ली तो आप फर्जी वोट डालने के जुर्म में गिरफ्तार हो सकते हैं। याद रखना चुनाव से पहले वाली रात को मीडिया घूम रही होगी। अगर आप पकड़ने गए और पुलिस को पता चला कि आपने पैसे लेकर स्याही लगवा ली तो बहुत मुश्किल में फंस जाओगे।

बीजेपी की सरकार आई तो छह महीने में तोड़ दी जाएगी झुग्गियां

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है कि नकली वोट के चक्कर गरीब आदमी  आठ-10 साल जेल के चक्कर काटकर आया है और उसे बचाने फिर कोई नहीं आजात। जो लोग आज आपको पैसे दे रहे हैं, वो ही आपको जेल भिजवाएंगे।  बीजेपी की अगर गलती से बीजेपी की सरकार आ गई तो आपकी झुग्गियां बचने वाली नहीं है तो सारी झुग्गियां ये छह महीने में तोड़ देंगे। आम आदमी की सरकार फिर से दिल्ली में आने पर मेरे हाथ और मजबूत हो जाएंगे और मैं किसी को आपकी झुग्गी नहीं तोड़ने दूंगा। 

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों को किया पलटवार 

वहीं बीजेपी सांसद सांबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल को महाठग बताया है। उन्होंने कहा ये सब आप लोग करते हो। स्याही लगाने का काम, नकली तरीके से वोट बनाने का काम आप करते हो। हर विभाग में तुमने भ्रष्टाचार किया है और इलेक्शन में भी पैसा, घबला, शराब सब कुछ आपने किया है। 

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने कसा तंज, बोले- वोटिंग से पहले बिखर रहे झाड़ू के तिनके, आपदा के नेता छोड़ रहे पार्टी

5379487