Raghav Chadha in Delhi Election with Mika Singh: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा चांदनी चौक में चुनावी प्रचार में शामिल हुए। इस दौरान वे मशहूर पंजाबी गायक मीका सिंह के साथ गाने गुनगुनाते नजर आए। राघव चड्ढा ने इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया। उन्होंने लिखा कि व्यस्त राजनीतिक अभियान के बीच, दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक में मुझे प्रसिद्ध गायक मीका सिंह के साथ उनके एक गाने पर गुनगुनाने का मौका मिला, जो मुझे बहुत पसंद है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियानों को तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिसमें उनके बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में राघव चड्ढा चांदनी चौक पहुंचे, जहां वे मीका सिंह के साथ मंच साझा करते दिखे।
केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
इस बीच, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बीजेपी 'गुंडागर्दी' पर उतर आई है। उन्होंने दावा किया कि झुग्गी बस्तियों में बीजेपी के लोग घर-घर जाकर 3000 रुपये का लालच दे रहे हैं और यह कह रहे हैं कि चुनाव आयोग घर आकर वोटिंग करवा देगा।
Amidst the hectic political campaign, got a chance to jam with the celebrated singer Mika Singh on one of his tracks that I really like…at a public meeting in Chandni Chowk Assembly Constituency, Delhi. pic.twitter.com/DLFJbIZNBU
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) February 2, 2025
केजरीवाल की जनता को चेतावनी
अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह आपको फंसाने की साजिश है। मैं आपका बड़ा भाई हूं, कल रात मुझे नींद नहीं आई। मेरा सुझाव है कि आप इस जाल में न फंसें। अगर आपने उन्हें वोट दिया और अपनी उंगली पर स्याही लगवाई तो वे आपके खिलाफ केस दर्ज कर आपको गिरफ्तार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वे आपको मुफ्त में पैसे दे रहे हैं, तो ले लें लेकिन उन्हें वोट न दें। अगर गलती से भी भाजपा की सरकार आ गई तो वे झुग्गियों को हटा देंगे। मुंबई में, उन्होंने धारावी, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी को अपने एक दोस्त को दे दिया है।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: अवध ओझा ने समझाया AAP का बचत वाला फंडा, बताया कैसे 5 साल में बचा सकते हैं 10 लाख रुपये
दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाया
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। आम आदमी पार्टी जहां अपने काम और विकास के नाम पर वोट मांग रही है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं और जनता से अपील कर रहे हैं कि वे उनके झांसे में न आएं। दूसरी ओर, राघव चड्ढा जैसे युवा नेता भी जनता के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं और पार्टी की पकड़ को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। आगामी दिनों में चुनाव प्रचार और भी तेज होगा और देखना होगा कि दिल्ली की जनता किसे अपना समर्थन देती है।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: दिल्ली के इन इलाकों में गरजेंगे 'आप' के नेता, अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की अपील