Delhi Dengue Case: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच MCD ने डेंगू से दो मौत की पुष्टी की है। वहीं अब तक छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में लोगों को डेंगू से सावधान रहने की जरूरत है।
जानकारी के मुताबिक, MCD का कहना है कि पिछले हफ्ते डेंगू के 273 नए केस आए है। इस साल डेंगू से अब तक पांच लागू की मौत हुई है और छह हजार मरीज अस्पताल में पहुंच चुके हैं, जो राजधानी में डेंगू की गंभीर स्थिति को दर्शाते हैं। इसके साथ ही मलेरिया और चिकनगुनिया के केस में भी बढ़ोतरी देखते हुए मिल रही है। पिछले हफ्ते मलेरिया के सात और चिकनगुनिया के 13 नए मामले दर्ज किए गए है।
ये भी पढ़ें- पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का निधन: 92 साल की उम्र में बेंगलुरु में अपने घर पर ली अंतिम सांस
एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में बदलाव हो रहा है और ज्यादातर घरों में रुके हुए साफ पानी की वजह से डेंगू के मच्छरों के प्रजनन को बढ़ावा मिल रहा है। ये ही वजह है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि एमसीडी मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए घर-घर जाकर अभियान चला रही है। इसके लिए फोगिंग और एंट्री लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती की बेटी ने हिंदुत्व को बीमारी बताया: भड़के संत, बोले-भारत से प्रेम नहीं तो पाकिस्तान जाएं