Delhi Double Murder Case Update: दिवाली वाली रात दिल्ली के शाहदरा के में हुए डबल मर्डर ने इलाके के लोगों में दहशत फैला दी थी। इसके बाद इस केस के नाबालिग मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया और शूटर मौके से फरार हो गया। इसके बाद इस हत्या के तार गैंगस्टर हाशिम से जुड़ने लगे। कहा जा रहा था कि 40 वर्षीय मृतक आकाश शर्मा उर्फ छोटू हाशिम बाबा का करीबी था। वो क्रिकेट सट्टेबाजी की बुके चलाता था। पिछले साल कातिलाना हमले के मामले में वो दो महीने जेल में भी रहा। आकाश पर सट्टेबाजी और मारपीट समेत पांच मामले भी दर्ज थे। आकाश की नजदीकी गैंगस्टरों से भी थी।
आकाश ने की थी केबलवाला की मदद
वहीं ये आशंका भी जताई जा रही है कि ये हत्याकांड गैंगवार का नतीजा भी हो सकता है। नादिर शाह मर्डर के बाद राशिद केबलवाला गैंगस्टर बाबा से नाराज हो गया क्योंकि नादिर राशिद का खर्च चलाता था। वहीं सट्टा चलाने वाले दूसरे ग्रुप ने राशिद से आकाश को लेकर केबलवाला से संपर्क किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि राशिद केबलवाला ने ही आकाश की हत्या कराई है। हालांकि, आकाश ने केबलवाला की फरारी के दौरान काफी मदद की थी। सभी जगह खबर फैल गई कि आकाश की मौत में राशिद केबलवाला का हाथ हो सकता है।
किसने कराई आकाश उर्फ छोटू की हत्या
इस खबर के सामने आने के बाद विदेश में बैठे राशिद ने दावा किया कि फर्श बाजार के बिहारी कॉलोनी में दिवाली की रात हुई हत्याओं में उसका कोई हाथ नहीं है। आकाश उर्फ छोटू ने फरारी के समय केबलवाला की मदद की थी, इसलिए उसकी हत्या करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। उसने बताया कि बीते 10 महीनों से उसका आकाश से कोई संपर्क नहीं था। केबलवाला ने शक जताया कि पुनीत और बंटी नाम के बुकियों ने आकाश की हत्या कराई होगी।
कौन है राशिद केबलवाला
बता दें कि ईस्ट दिल्ली की गैंगवार में राशिद केबलवाला अहम किरदार है। क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर अब्दुल नासिर पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट 1999) लगाया था और इसमें केबलवाला भी आरोपी है। स्पेशल सेल ने उसे 2020 में पकड़ा था। 2022 में वो परोल पर बाहर आया था और फरार हो गया था। उसने नकली नाम से पासपोर्ट बनवाया और विदेश भाग गया। केबलवाला पर मर्डर के पांच केस हैं। इसके अलावा 16 सितंबर को हाशिम बाबा पर मकोबा लगाया गया और इसमें राशिद भी नामजद है।
ये भी पढ़ें: आकाश को मारने के लिए हिटमैन को दिए थे 1.5 लाख, बदमाश को न पकड़ता तो बच सकती थी ऋषभ की जान