Logo
Delhi News: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आला-अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिल्ली के शिक्षा मॉडल को और बेहतर बनाने के लिए अहम फैसले लिए। 

Delhi News: दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार के शिक्षा मॉडल की हमेशा से तारीफ करते रहे हैं। वहीं अब दिल्ली के नवनिर्वाचित शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए शनिवार को बैठक की। इस बैठक में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने आला-अधिकारियों के साथ स्कूलों में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के साथ ही शिक्षकों के प्रशिक्षण पर चर्चा की। इसके अलावा छात्रों की बेहतरी के लिए कई अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की। 

शिक्षा मंत्री ने बैठक में लिए ये फैसले

शिक्षा मंत्री ने बैठक में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए कई बडे़ और अहम फैसले लिए। उन्होंने अधिकारियों से स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक तकनीक का अधिक इस्तेमाल, डिजिटल लर्निंग टूल आदि इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को नए जमाने के हिसाब से विकसित करना जरूरी है। इससे छात्र और अच्छे से सीख सकेंगे और उनका भविष्य और बेहतर हो सकेगा। 

दिल्ली के शिक्षा मॉडल को देश का सबसे अच्छा बनाने का लक्ष्य 

बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को हर स्कूल में शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था करने और छात्रों को नए तरीके से पढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों का निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सुधार की जरूरत वाली जगहों पर त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि 'सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल देश का सबसे बेहतरीन शिक्षा मॉडल बने और दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा दें।'

ये भी पढ़ें: आतिशी ने CM रेखा गुप्ता से मिलने का मांगा समय, कहा- जनता ठगा हुआ महसूस कर रही

5379487