Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं बहुत से वीआईपी और चुनाव के लिए उम्मीदवार मतदाता भी अपनी सीट पर खुद को मतदान कर चुके हैं लेकिन कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जो अपने आप को वोट नहीं दे पाए। इसकी वजह ये है कि इन उम्मीदवारों का वोट उन विधानसभा सीटों पर नहीं है, जहां से ये चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि दूसरी विधानसभा सीटों पर इन प्रत्याशियों ने मतदान किया है।
ये प्रत्याशी खुद को नहीं दे पाए वोट
दिल्ली चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी महीनों से अपनी जीत के लिए मशक्कत कर रहे हैं और वोट मांग रहे हैं लेकिन खुद ही खुद को वोट नहीं दे पाए। इस लिस्ट में रमेश बिधूड़ी, अलंका लांबा, मनीष सिसोदिया और कपिल मिश्रा , दुष्यंत गौतम, अनिल भारद्वाज, कर्म सिंह कर्मा, दीपक तंवर, चंदन कुमार चौधरी, हर्ष चौधरी, मोहन सिंह बिष्ट, शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: आप के विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने लगाया फ्लाइंग किस देने का आरोप
किसने कहां दिया वोट
बता दें कि कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर मतदान किया। इसी सीट से कांग्रेस, उम्मीदवार अलका लांबा ने मादीपुर विधानसभा सीट पर मतदान किया। संगम विहार से भाजपा प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी ने देवली के विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया है। संगम विहार के कांग्रेस उम्मीदवार ने तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर मतदान किया। वहीं मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मतदान किया है। मुस्तफाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर सीट पर मतदान किया है।
कपिल मिश्रा, दुष्यंत गौतम और कर्म सिंह कर्मा ने यहां किया मतदान
वहीं भाजपा के कद्दावर नेता कपिल मिश्रा करावल नगर से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उनका वोट घोंडा विधानसभा सीट पर है। इस कारण वे खुद को मतदान नहीं कर पाए। इसी तरह करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम कोंडली विधानसभा में मतदान करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल भारद्वाज का वोट वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। वहीं आज सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कर्म सिंह कर्मा ने रिठाला विधानसभा चुनाव में मतदान किया। देवली सीट से चुनाव लड़ रहे एलजेपी (आर) प्रत्याशी दीपक तंवर ने अंबेडकर नगर सीट पर मतदान किया।
ये भी पढ़ें: आप के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान पर FIR, 100 समर्थकों के साथ देर रात प्रचार पर निकले थे