Logo
दिल्ली चुनाव 2025 के मतदान के दौरान सीलमपुर विधानसभा सीट पर विवाद हो गया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कुछ महिलाओं ने बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग की है, जबकि कई महिला मतदाताओं ने दावा किया कि उनके वोट पहले ही किसी और ने डाल दिए।

Seelampur Fake Votes Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान के दौरान सीलमपुर विधानसभा सीट पर विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कुछ महिलाओं ने बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग की, जबकि मौके पर मौजूद महिला वोटर्स ने दावा किया कि उनके वोट पहले ही डाले जा चुके थे। इस मुद्दे पर इलाके में काफी हंगामा और विरोध प्रदर्शन हुआ।  

फर्जी वोटिंग का आरोप, इलाके में बवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को मतदान के दौरान सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ महिलाओं ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग की। वहीं, कुछ महिला वोटरों ने भी आरोप लगाया कि जब वे वोट डालने पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि उनके वोट पहले ही किसी ने डाल दिए हैं। इस खबर के फैलते ही मतदान केंद्र के बाहर काफी तनावपूर्ण माहौल बन गया और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।

बीजेपी ने AAP पर लगाया चुनावी गड़बड़ी का आरोप

बीजेपी ने सीधे आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और आरोप लगाया कि उनकी पार्टी चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि AAP ने मास्क और बुर्का पहनाकर बाहरी महिलाओं से फर्जी वोट डलवाए। हर पोलिंग बूथ पर 200-300 संदिग्ध लोग मौजूद थे। स्थानीय वोटर जब वोट डालने पहुंचे तो पता चला कि उनके वोट पहले ही डाले जा चुके थे। बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी है और चुनाव आयोग से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। 

फर्जी वोटिंग का आरोप, हंगामे में बदल गई बहस

सीलमपुर में चुनाव के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हो गई। बीजेपी का आरोप है कि AAP ने बाहरी महिलाओं को बुलाकर फर्जी वोट डलवाए। वहीं, कुछ स्थानीय महिला मतदाताओं ने भी शिकायत की कि जब वे वोट डालने पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि उनका वोट पहले ही कोई डाल चुका है। इस विवाद के बाद इलाके में भारी हंगामा हुआ और दोनों पक्षों के समर्थकों ने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कई बार धक्का-मुक्की और तीखी झड़पें भी हुईं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान रफ्तार में तेजी: केजरीवाल, आतिशी और मनीष की सीट पर क्या है हाल, जानें सभी 70 सीटों की वोटिंग परसेंटेज?

सीलमपुर से प्रमुख उम्मीदवार 2025

सीलमपुर से BJP के उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा (गौर), कांग्रेस के अब्दुल रहमान, AAP के तरफ से चौधरी जुबैर अहमद और BSP ने दीपक कुमार को मैदान में उतारे हैं। फर्जी वोटिंग के आरोपों के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections Exit Polls: दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, कब और कहां देख सकेंगे एग्जिट पोल्स?

5379487