Logo
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के मुताबिक स्पेशल कैंप में मतदाता अपने वोटिंग लिस्ट में सुधार करने से लेकर बदलने या ट्रांसफर करा सकते हैं।

Voter Registration: आगामी फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले, मतदान के लिए योग्य नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का एक और मौका दिया गया है। इसके तहत शनिवार से दो दिन के लिए स्पेशल कैंप की शुरुआत हुई है, जहां लोग अपने नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं।

सभी वोटिंग सेंटर पर कैंप, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सुविधा

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के तरफ से जारी एक नोटिस के मुताबिक, दिल्ली के सभी वोटिंग सेंटर पर इन स्पेशल कैंपों का आयोजन किया गया है। इच्छुक लोग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने नजदीकी वोटिंग सेंटर में जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। यह अभियान स्पेशल समरी रिव्यु प्रोसीजर का हिस्सा है।

1 जनवरी 2025 तक 18 साल की उम्र वाले युवा करें अप्लाई

नोटिस के मुताबिक, दिल्ली के वे सभी नागरिक, जिन्होंने 1 जनवरी 2025 तक 18 साल की उम्र पूरी कर ली है या इस तारीख तक 18 साल के हो जाएंगे, वे स्पेशल कैंपों में जाकर फॉर्म-6 के जरिए से अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, जो उम्मीदवार 2025 में आने वाली तारीख 1 जनवरी के बाद तक 18 साल की उम्र पूरी करेंगे, वे भी फॉर्म-6 के जरिए अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

वोटर आईडी में बदलाव और ट्रांसफर के लिए फॉर्म-8 का इस्तेमाल

1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी नए आवेदक फॉर्म-6 के जरिए आवेदन कर सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र (EPIC) में सुधार करने से लेकर बदलने या ट्रांसफर के लिए फॉर्म-8 का उपयोग किया जा सकता है।

पुरुष मतदाता 79.86 लाख, महिला मतदाता 67.30 लाख

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए ताजे आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की कुल अनुमानित जनसंख्या 2,17,35,848 है, जिसमें 1,47,18,119 मतदाता शामिल हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 79,86,572 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 67,30,371 है। दिल्ली में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या भी 1,176 है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग सभी समुदायों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल करने का प्रयास कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग की आधिकारिक साइट पर जाएं, वोटर कार्ड के लिए करें अप्लाई

5379487