Logo
Delhi Elections Exit Polls 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 6 बजे मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, शाम 6.30 बजे के बाद एग्जिट पोल्स के परिणाम देखे जा सकेंगे। 

Delhi Elections Exit Polls 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। वहीं शाम 6 बजे तक मतदान खत्म हो जाएगा और 8 फरवरी को चुनाव में हुए मतदान का परिणाम आ जाएगा। दिल्ली में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि दिल्ली की जनता सत्ता में किसे बैठाएगी और कौन सी पार्टी दिल्ली में जीतकर लोगों के लिए काम करेगी। 

कब आएंगे एग्जिट पोल्स रिजल्ट

हालांकि मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर एग्जिट पोल्स के लिए लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ जाती है। इसके लिए कई न्यूज एजेंसी चुनाव रिजल्ट से संभावित रिजल्ट यानी एग्जिट पोल्स जारी करती हैं। चुनाव आयोग की तरफ से तय किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार, शाम 6 बजे मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद शाम 6.30 बजे कई न्यूज एजेंसी चुनाव के दौरान किए गए अपने सर्वे के आंकड़े जारी करेंगी। 

ये भी पढ़ें: वोटिंग से पहले AAP मुसीबत में फंसी: दिल्ली हाईकोर्ट ने आतिशी को मानहानि का नोटिस जारी किया, इस दिन होना होगा पेश

क्या हैं एग्जिट पोल्स

बता दें कि एग्जिट पोल कोई आधिकारिक परिणाम नहीं होते बल्कि कई न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर्स अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से बातचीत करते हैं। इस बातचीत के आधार पर ही न्यूज एजेंसी जीत-हार का आंकड़ा जुटाते हैं। इसी तरह प्रदेश की सभी सीटों पर आंकड़े जुटाकर जनता के सामने पेशष किए जाते हैं। इन आंकड़ों से लगभग तय हो जाता है कि कौन सी विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी का प्रत्याशी जीत रहा है। हालांकि कई बार परिणाम एग्जिट पोल से विपरीत होते हैं। ऐसे में अगर आप भी विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स देखने की रुचि रखते हैं, तो शाम साढ़े 6 बजे के बाद कई न्यूज चैनल्स पर देख सकेंगे।  

8 फरवरी को आएंगे परिणाम

हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी सत्ता में आकर हैट्रिक लगाएगी या कांग्रेस बीते 12 सालों बाद दिल्ली में वापसी करेगी या फिर भाजपा अपना 27 साल का सूखा खत्म करके दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी। हालांकि आखिरी नतीजे तो चुनाव परिणाम की घोषणा पर ही पता चलते हैं, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इसके बाद ही दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी, इसका पता लग सकेगी। 

ये भी पढ़ें: आप के विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ FIR दर्ज, महिला ने लगाया फ्लाइंग किस देने का आरोप

5379487