Saurabh Bhardwaj Delhi Election Latest Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान ग्रेटर कैलाश सीट के आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस चिराग दिल्ली में मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है और AAP समर्थकों वाले इलाकों में जानबूझकर दखल दिया जा रहा है। वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर पलटवार करते हुए फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है।
पुलिस वोटिंग रोक रही- भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सुबह से यहां खड़े हैं और लोगों को वोट डालने नहीं दे रहे। यह सब चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है। पुलिस ने बेरिकेड्स लगाए हैं, किस सीनियर ऑफिसर ने ऐसा करने को कहा? गरीब गांव वालों को परेशान किया जा रहा है। मालवीय नगर के एसीपी और एसएचओ खुलकर आम आदमी पार्टी के गढ़ वाले इलाकों में गड़बड़ी कर रहे हैं। कल रात हमारे निजी परिसर पर भी छापा मारा गया।
उन्होंने कहा, 'यह सब हमारी पार्टी को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। चिराग दिल्ली के 17-18 पोलिंग बूथों पर ऐसा किया जा रहा है। यहां 21,000 लोग वोट डालते हैं, लेकिन उन्हें आने ही नहीं दिया जा रहा।' सौरभ भारद्वाज ने आगे यह भी सवाल उठाया कि क्या बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मतदान केंद्र से 200 मीटर पहले गाड़ी से उतरना पड़ा? उन्होंने कहा कि पुलिस नियमों की आड़ में AAP समर्थकों को मतदान से रोक रही है।
दिल्ली पुलिस का बयान- नियमों का पालन किया जा रहा
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह नियम सभी जगह लागू है कि मतदान केंद्र के अंदर सिर्फ वृद्ध या शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को गाड़ी से आने की अनुमति है। सौरभ भारद्वाज जहां-जहां गड़बड़ी की शिकायत कर रहे हैं, हम उन जगहों की जांच करेंगे।
#WATCH | Delhi: Ankit Chauhan, DCP, South Delhi, says "There is an exception for the elderly and those who cannot walk. For them, bringing their car inside is allowed. This rule is being implemented everywhere. We will investigate the places where he (Saurabh Bharadwaj) is… https://t.co/SJKB6uz2od pic.twitter.com/GtxTN23gfN
— ANI (@ANI) February 5, 2025
बीजेपी का AAP पर पलटवार- फर्जी वोटिंग करा रही है केजरीवाल सरकार
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में बदलाव की लहर है। जनता भ्रष्ट सरकार के खिलाफ वोट डाल रही है। AAP अब फर्जी वोटिंग के स्तर तक गिर गई है। हमें जानकारी मिली है कि कस्तूरबा नगर विधानसभा में फर्जी वोटिंग पकड़ी गई। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि AAP की चालबाजियों से सतर्क रहें और भारी संख्या में वोट डालें, ताकि प्रधानमंत्री मोदी के 'विकसित भारत' और 'विकसित दिल्ली' के संकल्प को पूरा किया जा सके।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, "There is a wave of change in Delhi. People are voting against the corrupt govt. Now, this 'AAP-da' - the 'farzi' govt has come to the extent where it is facilitating fake voting. The information… pic.twitter.com/IwiyCraPAu
— ANI (@ANI) February 5, 2025
चिराग दिल्ली में चुनावी तनाव, प्रशासन अलर्ट
चिराग दिल्ली में मतदान के दौरान बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और आचार संहिता के तहत किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अब देखना यह होगा कि क्या ये विवाद चुनावी नतीजों पर असर डालता है या जनता अपने मुद्दों के आधार पर वोट करती है। 8 फरवरी को मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली की जनता ने किसके पक्ष में फैसला सुनाया।
ये भी पढ़ें: Noida School Bomb Threat: नोएडा में इन चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम
फर्जी वोटिंग का आरोप, इलाके में बवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को मतदान के दौरान सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ महिलाओं ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग की। वहीं, कुछ महिला वोटरों ने भी आरोप लगाया कि जब वे वोट डालने पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि उनके वोट पहले ही किसी ने डाल दिए हैं। इस खबर के फैलते ही मतदान केंद्र के बाहर काफी तनावपूर्ण माहौल बन गया और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।
बीजेपी ने AAP पर लगाया चुनावी गड़बड़ी का आरोप
बीजेपी ने सीधे आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और आरोप लगाया कि उनकी पार्टी चुनावी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि AAP ने मास्क और बुर्का पहनाकर बाहरी महिलाओं से फर्जी वोट डलवाए। हर पोलिंग बूथ पर 200-300 संदिग्ध लोग मौजूद थे। स्थानीय वोटर जब वोट डालने पहुंचे तो पता चला कि उनके वोट पहले ही डाले जा चुके थे। बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी है और चुनाव आयोग से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।
#WATCH | #DelhiElections | After a voter alleged fake voting at a polling booth set up in Aryan Public School, Block Level Officer, Seelampur, Sabina Sadiq says, "A woman voter who had come to vote was told that her vote has already been cast. At that moment, the voting was… pic.twitter.com/MFHbNcFAX6
— ANI (@ANI) February 5, 2025
बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प
दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि वहां मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। इस आरोप के बाद AAP और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और नोकझोंक शुरू हो गई।
मनीष सिसोदिया ने लगाया बड़ा आरोप
मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।