Dry Day in Delhi: आज दिल्ली में ईद के मौके पर ड्राई डे की घोषणा की गई है। दिल्ली सरकार की तरफ से शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। साथ ही रेखा गुप्ता सरकार ने अप्रैल और मई में किस-किस दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे, इसकी सूची भी जारी की है। अप्रैल के महीने में तीन दिन, मई में एक दिन और जून में एक दिन ड्राई डे घोषित किया गया है।
आज दिल्ली में ड्राई डे
आज पूरे देश में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज 31 मार्च 2025 को ड्राई डे की घोषणा की है। इस दौरान शराब के ठेके, पब और क्लब आदि बंद रखने का आदेश दिया गया है। सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में एक्साइज विभाग ने अप्रैल, मई और जून में होने वाले ड्राई डे की सूची भी कर दी है।
ये भी पढ़ें: Noida Accident: 'लेम्बोर्गिनी' चालक ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों पर चढ़ाई कार, दो की हालत गंभीर
अप्रैल में कब कब बंद रहेंगे शराब के ठेके
बता दें कि अप्रैल के महीने में कुल तीन दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे। 6 अप्रैल 2025 को पहला ड्राई डे होगा क्योंकि इस दिन राम नवमी का त्योहार है। वहीं दूसरा ड्राई डे 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर होगा। तीसरा ड्राई डे 18 अप्रैल को होगा क्योंकि उस दिन गुड फ्राइडे है।
मई और जून में इस दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके
मई के महीने में मात्र एक दिन ड्राई डे है। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ड्रा ड्राई डे की घोषणा की गई है। इन दिनों में शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। अगर कोई भी व्यक्ति नियमों के खिलाफ शराब बेचता पाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्यों होता है ड्राई डे?
समाज में शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए ड्राई डे घोषित किया जाता है। विशेष अवसरों पर सरकार ये सुनिश्चित करती है कि लोग शांतिपूर्ण और अच्छे तरीके से धार्मिक उत्सव मना सकें। ड्राई डे अधिकतर राष्ट्रीय पर्वों पर घोषित किया जाता है। इस दौरान शराब की दुकानें, बार और पब बंद रखने के आदेश दिए जाते हैं। साथ ही होटलों में भी शराब देने की मनाही होती है।
ये भी पढ़ें: DDA पर गिरी CBI की गाज: मलबा उठाने के नाम पर घोटाला, सीबीआई ने मारा छापा