Delhi Mayor Election Today: दिल्ली में आज यानी गुरुवार को मेयर और डिप्टी मेयर का इलेक्शन होगा। चुनाव की यह प्रक्रिया दोपहर दो बजे निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में होने वाली सदन की बैठक में कराई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा करेंगी। वहीं चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।
जानकारी के मुताबिक, बैलेट पेपर के माध्यम से पार्षद और अन्य सदस्य वोट डालेंगे। पहले मेयर के लिए चुनाव होगा। इसके बाद डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग होगी। मतदान के लिए केवल पार्षदों, चुनाव से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को ही निगम मुख्यालय में एंट्री मिलेगी। इस दौरान किसी को भी फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।वहीं पार्षदों के साथ कार्यकर्ताओं और अन्य परिवार के सदस्यों को एंट्री नहीं दी जाएगी। जो भी मुख्यालय के ए ब्लॉक में एंट्री करेगी। उसके जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
मेयर पद के लिए ये है कैंडिडेट है मैदान में
आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद महेश कुमार को मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि, बीजेपी के पास बहुमत नहीं है। इसके बाद भी बीजेपी ने शकुरपुर के वार्ड संख्या-62 से पार्षद कृष्ण लाल पर दांव लगाया है।
डिप्टी मेयर पद के लिए ये उम्मीदवार है मैदान में
वहीं आप ने डिप्टी मेयर पद के लिए अमन विहार के वार्ड संख्या-41 के पार्षद रवींद्र भारद्वाज को मौका दिया है। बीजेपी ने आप को टक्कर देने के लिए सादतपुर के वार्ड नंबर -247 से पार्षद नीता बिष्ट को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
किसके पार्टी के पास है कितने सदस्य
आम आदमी पार्टी: बहुमत 143 (127 पार्षद, 13 विधायक, तीन लोकसभा सदस्य)
बीजेपी- कुल 122 (114 पार्षद, एक विधायक, सात लोकसभा सांसद)
कांग्रेस के पास केवल 8 सदस्य है। कांग्रेस ने किसी भी पद (मेयर और डिप्टी मेयर ) पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।