दिल्ली में दिवाली से पहले MCD कर्मचारियों की मौज हो गई है। मेयर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार को MCD कर्मचारियों के लिए 60 करोड़ रुपये से ज्यादा के दिवाली बोनस फंड का ऐलान कर दिया है, जो सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा।
दरअसल, शैली ओबेरॉय ने बोनस का ऐलान करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण के अनुसार, हम एमसीडी कर्मचारियों का समर्थन करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उनकी कड़ी मेहनत को स्वीकार किया जाए। यह दिवाली बोनस दिल्ली के नागरिकों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है।' मेयर कार्यालय के एक बयान की मानें, तो दिवाली के त्योहार से पहले, दिल्ली सरकार ने इस उद्देश्य के लिए कुल 60.51 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है।
किसे कितना मिलेगा बोनस
खबरों की मानें, तो मेयर कार्यालय के बयान में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए गैर-उत्पादकता लिंक्ड बोनस (एनपीएलबी) सभी ग्रुप सी कर्मचारियों और ग्रुप बी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के लिए खुला है। जिसमें छह महीने की न्यूनतम योग्यता सेवा पूरी करने वाले नियमित कर्मचारियों के लिए पात्रता बढ़ा दी गई है। बयान में ये भी कहा गया है कि योग्य कर्मचारी 6,908 रुपये के बोनस के हकदार हैं। वहीं पिछले तीन सालों में कम से कम 240 दिन काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी 1,108 रुपये का बोनस दिया जाएगा। यह बोनस राशि सीधे कर्मचारियों के खाते में जाएगी।