Logo
Delhi Metro: दिल्ली में जल्द ही 3 कोच वाली मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होने वाली है। दिल्ली मेट्रो के इस नए कॉरिडोर से लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। जानिए क्या रहेगा इसका रूट...

Delhi Metro New Corridor: दिल्ली मेट्रो एक नए मेट्रो कॉरिडोर की शुरुआत करने जा रही है, जिसके मेट्रो ट्रेन में सिर्फ तीन कोच होंगे। यह देश की पहली तीन कोच वाली मेट्रो लाइन होगी। डीएमआरसी ने बताया कि इस कॉरिडोर का रूट लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक होगा, जिसकी लंबाई कुल 8 किलोमीटर होगी।

बता दें कि यह दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का हिस्सा है, जिससे लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। मौजूदा समय में देश के अंदर 4, 6 और 8 कोच वाले मेट्रो चलते हैं। लेकिन इस कॉरिडोर के बनने के बाद देश में ऐसा पहली बार होगा, जब तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलेगी। इससे कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होगा। इसके अलावा छोटी मेट्रो ट्रेन बनाने में कम खर्च भी आएगा।

पर्यावरण के लिए भी रहेगा फायदेमंद

दरअसल, दिल्ली मेट्रो इस तरह का मेट्रो सिस्टम तैयार करना चाहता है, जो काफी सस्ती और बेहतर होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद हो। डीएमआरसी ने बताया कि इस नए कॉरिडोर को यात्रियों की संख्या के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें: नोएडा मेट्रो का सर्वे शुरू: सेक्टर 142 से कनेक्ट होगा बॉटेनिकल गार्डन, कितना लगेगा समय

वहीं, पीक ऑवर पीक डायरेक्शन ट्रैफिक यानी PHPDT के मुताबिक, कम दूरी के यात्रियों को बार-बार और आरामदायक सेवा की जरूरत है। साथ ही छोटी ट्रेनों होने की वजह से टर्नअराउंड समय कम होगा, जिससे ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ेगी। इसके अलावा ऊर्जा की भी कम खपत होगी, जो पर्यावरण के लिए काफी फायदेमंद होगी।

क्या रहेगी कोच की क्षमता?

बता दें कि दिल्ली मेट्रो के इस नए कॉरिडोर के बनने के बाद पहली बार ऐसा होगा कि 3 कोच वाली मेट्रो ट्रैक पर दौड़ेंगी। इस मेट्रो के एक कोच में करीब 300 यात्री के बैठने और खड़े होने की जगह है। तीन कोच होने के चलते एक बार करीब 900 यात्री सफर कर पाएंगे। इस नए कॉरिडोर में 8 स्टेशन होंगे, जो कि साउथ और मिडिल दिल्ली को कवर करेंगे।

इन 8 स्टेशनों में लाजपत नगर (पिंक और वायलेट लाइनों के साथ इंटरचेंज), चिराग दिल्ली (मैजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज), एंड्रयूज गंज, साकेत कोर्ट, जीके-1, पुष्पा भवन, पुष्प विहार, साकेत जी ब्लॉक (गोल्डन लाइन के साथ इंटरचेंज) शामिल हैं। इन स्टेशनों पर आसानी से इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रा में समय की बचत होगी। साथ ही साउथ और मिडिल दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी बेहतर होगी। 

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: मेट्रो स्टेशन पर कैब के लिए नहीं करना होगा इंतजार, इस ऐप से बुक कर सकेंगे बाइक, टैक्सी और ऑटो

5379487