Logo
दिल्ली मेट्रो की क्यूआर टिकट को अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप से भी लिया जा सकता है। साथ ही इसमें अग्रिम बुकिंग और रद्द की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Delhi Metro Ticket: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) की क्यूआर कोड वाली टिकट अब भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं, आप चाहे तो करीब चार माह (120 दिन) पहले भी अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।

अब IRCTC की वेबसाइट से भी मिलेगी Delhi Metro की टिकट

इस सुविधा के लिए आईआरसीटीसी, डीएमआरसी और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) ने एक समझौता किया है, यह टिकट का बीटा संस्करण होगा। इस बारे में डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि इस नई पहल से भारत सरकार की एक भारत-एक टिकट पहल को और बढ़ावा मिलेगा।

120 पहले खरीद सकते हैं मेट्रो का टिकट

इस पहल के बाद अब लोग दिल्ली मेट्रो का टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप पर भी बुक कर सकते हैं। यात्रियों को रेलवे की तरह मेट्रो की टिकट को यात्रा से 120 दिन पूर्व ही आरक्षण की तरह अग्रिम मेट्रो टिकट खरीदने की सुविधा मिलने लगेगी। इस सुविधा से यात्रियों को रेलवे की टिकट के साथ ही मेट्रो में यात्रा के लिए भी अग्रिम टिकट बुक करने से समय की बचत होगी।

इस बारे में आईआरसीटीसी के सीएमडी संजय कुमार जैन और डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार ने संयुक्त बयान में कहा कि इस संस्करण की सफलता के बाद आईआरसीटीस और डीएमआरसी क्यूआर कोड टिकट का नियमित संस्करण जल्द ही शुरू करेगा। इस समय दिल्ली मेट्रो की एकल यात्रा टिकट केवल यात्रा के दिन ही बुक की जा सकती हैं।

जानकारी के अनुसार, यात्री वेबसाइट व एप से टिकट खरीदने पर आईआरसीटीसी की इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची में प्रत्येक यात्री के लिए एक डीएमआरसी क्यूआर कोड मुद्रित मिलेगा। इस कदम से डीएमआरसी स्टेशनों पर रेल यात्रियों का बहुमूल्य समय बचेगा, क्योंकि उन्हें मेट्रो टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। यात्री चाहे तो बुकिंग हिस्ट्री पेज के माध्यम से भी दिल्ली मेट्रो की क्यूआर टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे की तरह ही मेट्रो की टिकट को रद्द करने की सुविधा भी मिलेगी।

5379487