Logo
येलो लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों को दो दिनों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मेट्रो विस्तार निर्माण के चलते येलो लाइन पर मेट्रो परिचालन के समय में बदलाव किया गया है।

Delhi Metro Update: मेट्रो विस्तार निर्माण के चलते येलो लाइन पर चुनिंदा समय मेट्रो परिचालन बाधित रहेगा। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सूचना जारी कर कहा है कि जनकपुरी पश्चिम से आर के आश्रम कॉरिडोर निर्माण के चलते येलो लाइन पर चुनिंदा स्टेशनों पर तय समय के लिए मेट्रो सेवाएं बाधित रहेगी।

येलो लाइन पर सेवाएं रहेंगी बाधित

डीएमआरसी के अनुसार, चरण चार के तहत जनकपुरी पश्चिम से आर के आश्रम कॉरिडोर के 490 मीटर खंड पर सिविल कार्य करने के लिए परिचालन में मामूली बदलाव किया गया है। यह कार्य येलो लाइन (समयपुर बादली - मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम) पर हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को पार करने वाली जगह किया जा रहा है। जिसके चलते येलो लाइन पर ट्रेन सेवाओं को 20 और 21 जुलाई 2024 की मध्यरात्रि को योजनागत तरीके से कुछ समय के लिए विनियमित किया जाएगा।

DMRC ने किया टाइमिंग में बदलाव

डीएमआरसी के अनुसार, आज शनिवार यानी 20 जुलाई, 2024 को अंतिम ट्रेन समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए रात 11 बजे के बजाय रात 10:45 बजे रवाना होगी, जबकि मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए रात 11 बजे के जगह रात 09:30 बजे ही रवाना हो जाएगी।

वहीं, अगले दिन रविवार 21 जुलाई, 2024 को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सेवा सुबह 6 बजे के स्थान पर सुबह 7 बजे चलेगी। डीएमआरसी के अनुसार, 20 जुलाई को रात 11 बजे के बाद और 21 जुलाई सुबह 7 बजे से पहले समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के छोटे खंड के बीच कोई मेट्रो ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक येलो लाइन के शेष प्रमुख सेक्शन पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

5379487