दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक बुधवार की रात मुनक नहर टूट गई। इसके चलते जेजे कॉलोनी के रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया। आधी रात घरों में पानी घुसने से लोगों में अफरातफरी मच गई। मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई। इसके बाद आज सुबह इस नहर को रिपेयर करने का काम शुरू कर दिया गया है। उधर, बुधवार की रात राजधानी के कई इलाकों में भी बारिश हुई है।
#WATCH | Delhi: JJ colony, Bawana inundated as the barrage of Munak canal of North Delhi broke and water entered into the residential areas. pic.twitter.com/Qy5eg1gQQw
— ANI (@ANI) July 11, 2024
स्थानीय निवासी आलम ने मीडिया को बताया कि जेजे कॉलोनी के लगभग हर ब्लॉक में पानी घुस गया है। मुनक नहर का बैराज बीती रात को करीब 12 बजे अचानक टूट गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग नहर का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने से रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेता यहां स्थिति देखने आए, लेकिन अभी तक लोगों को राहत देने के लिए जो कार्य होने चाहिए थे, वो अभी नहीं हुए हैं।
#WATCH | A resident, Alam says, "Water has entered almost every block of JJ colony. The barrage of the Munak canal broke at approximately 12 at night. Administration, especially the irrigation department isn't making enough effort to stop the flow... The local leader came to see,… https://t.co/9UgubuDOS6 pic.twitter.com/2BiUdQbq41
— ANI (@ANI) July 11, 2024
आतिशी ने कहा- दोपहर तक स्थिति नियंत्रण में होगी
दिल्ली की जलमंत्री आतिशी का कहना है कि मुनक नहर की सब ब्रांच में दरार आ गई है। सिंचाई विभाग इस मुनक नहर का रखरखाव करता है। पानी को नहर की दूसरी सब ब्रांच की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुनक नहर की मरम्मत का कार्य सुबह से शुरू हो चुका है और दोपहर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड भी मरम्मत कार्य में सिंचाई विभाग की मदद कर रहा है।
कई इलाकों में हुई बारिश
राजधानी में कहीं बारिश हो रही है, तो कहीं लोग उमस से खासे परेशान हैं। यह सिलसिला लंबे समय से देखा जा रहा है। बुधवार की रात भी मौसम का ऐसा ही रंग देखने को मिला। एक तरफ जहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, वहीं कुछ इलाके पूरी तरह से सूखे नजर आए। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन शुक्रवार से तेज बारिश की संभावना है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून ठहर गया है, जिसके चलते यह स्थिति देखी जा रही है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। वीडियो केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से है। pic.twitter.com/yBssMwS9pb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024