Logo
दिल्ली-एनसीआर में आज मंगलवार से अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Delhi Haryana Weather Update: राजधानी में सोमवार को तेज हवाओं और बादलों की आवाजाही ने दिल्ली वालों का दिन सुहावना बना दिया। दिल्ली में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज हुई। इससे सोमवार को गर्मी व उमस से थोड़ी राहत मिली और पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार यानी 6 अगस्त को भी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, हरियाणा में भी दिन भर ठंडी हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए रहे।

दिल्ली का मौसम

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने बताया कि सोमवार को दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना रहा है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस मौसम के सामान्य से 1 एक डिग्री नीचे है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, यह भी सामान्य से 1 डिग्री कम है।

आईएमडी के मुताबिक, पारे में गिरावट से दिल्ली वालों को उमस व गर्मी से काफी राहत मिली है। आईएमडी की मानें तो अगले तीन दिन 6 से 8 अगस्त के बीच दिल्ली में बारिश का अनुमान है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी कर किया गया है। कहा जा सकता है कि आज मंगलवार से तीन दिन दिल्ली वालों को अच्छी व हल्की बारिश देखने को मिलती रह सकती है। इस दौरान तेज हवाएं, आसमान पर काले काले बादल और सूरज की लुका छिपी भी मौसम को खुशगवार बनाने में पीछे नहीं रहेगी।

हरियाणा का मौसम 

हरियाणा में सोमवार को ठंडी हवाओं के साथ दिन भर बादल छाए रहे। इसके साथ ही कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है। वहीं, आज मंगलवार से हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा और अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में आज मंगलवार को ज्यादातर इलाके में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। हरियाणा का अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 अगस्त के लिए भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इन तीनों दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

5379487