Delhi Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में मौसम करवट ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से सूरज की चमक के बाद अब बारिश ने दस्तक दी है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई और आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में वेस्टर्न डिस्टर्बन्स एक्टिव होने के कारण मौसम में बदलाव आया है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण ही क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है।
दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में सुबह मध्यम कोहरा छाया रहेगा। सुबह के समय कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना है। दोपहर से मौसम साफ हो सकता है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। साथ ही सोमवार और मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहने की संभावना है। इन दिनों सुबह हल्का कोहरा रहेगा और दोपहर में अच्छी धूप खिलेगी।
#WATCH | Thin layer of fog witnessed in parts of Delhi
— ANI (@ANI) January 12, 2025
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/HluAh6Q0GO
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, बारिश फिर बढ़ाएगी ठिठुरन
किन इलाकों में हुई बारिश?
शनिवार शाम को दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग में 1.6 मिमी, नजफगढ़ में 4 मिमी, पालम में 2.4 मिमी, और दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 2 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने करावल नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, विवेक विहार, अक्षरधाम, द्वारका और डेरामंडी जैसे इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है।
25 trains to Delhi are running late due to fog conditions in the national capital and parts of north India, as per Indian Railways pic.twitter.com/pSi5KqUR27
— ANI (@ANI) January 12, 2025
कहां-कहां होगी बारिश और ओलावृष्टि?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज बारिश जारी रहने की संभावना है। इनमें दिलशाद गार्डन, करावल नगर, शाहदरा, सीमापुरी, नजफगढ़, विवेक विहार, प्रीत विहार, अक्षरधाम, द्वारका, आयानगर और डेरामंडी शामिल हैं। साथ ही मौसम विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। घने कोहरे के कारण सुबह के समय यातायात प्रभावित हुआ। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों, जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें: हल्की बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, घरों में दुबके लोग, नारनौल में गिरा जर्जर हवेली का हिस्सा