Logo
दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की कालकाजी सीट से प्रत्याशी आतिशी ने आगामी चुनाव के लिए 40 लाख रुपये जुटाने के लिए क्राउड फ्रंडिंग अभियान शुरू किया है। 

Delhi Atishi Crowdfunding Campaign: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की कालकाजी सीट से प्रत्याशी आतिशी ने अपने आगामी विधानसभा चुनाव अभियान के लिए जनता से आर्थिक सहयोग की अपील की है। उन्होंने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा करते हुए बताया कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है, जिसे जुटाने के लिए वे क्राउड फंडिंग अभियान शुरू कर रही हैं।  

जनता की मदद से 'ईमानदार राजनीति' का सपना

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गठन ही जनता के सहयोग और छोटे-छोटे चंदों से हुआ था। उन्होंने याद दिलाया कि 2013 के शुरुआती दिनों में जब 'आप' पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थी, तो उन्होंने जनता से 10, 50 या 100 रुपये तक का चंदा मांगा था। इस योगदान ने पार्टी को अन्य राजनीतिक दलों से अलग पहचान दी, जो बड़े कॉर्पोरेट्स पर निर्भर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का सिद्धांत हमेशा पारदर्शिता और जनता के समर्थन पर आधारित रहा है। हम बड़े व्यापारियों और कॉर्पोरेट्स से फंड लेने के बजाय, जनता के छोटे योगदान से अपना चुनावी अभियान चलाते हैं।

40 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य

आतिशी ने दिल्लीवासियों और देशभर के आम आदमी पार्टी समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वे उनकी इस ईमानदार राजनीति को बनाए रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आप दिल्ली में ईमानदार और जनहितकारी सरकार देखना चाहते हैं, तो इस क्राउड फंडिंग अभियान में शामिल हों। साथ ही आतिशी ने क्राउड फंडिंग के लिए एक लिंक साझा किया atishi.aamaadmiparty.org। उन्होंने भरोसा जताया कि दिल्ली के लोग, जिन्होंने हमेशा आप का समर्थन किया है, इस बार भी उनका साथ देंगे।  

दिल्ली में शराब नीति और वोट घोटाले पर आरोप-प्रत्यारोप
 
इसके अलावा चुनावों से पहले दिल्ली में सियासी गर्मी बढ़ गई है। आप और भाजपा के बीच तीखी बहस का दौर जारी है। भाजपा ने दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने स्कूल खोलने का वादा करके जगह-जगह शराब की दुकानें खोल दीं। दूसरी ओर, आप ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा झूठे कागज दिखाकर आरोप लगाती है और फिर भाग जाती है। हाल ही में कैग की कथित रिपोर्ट में शराब नीति के कारण 2026 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे का दावा किया गया है।

भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची

भाजपा ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 29 और उम्मीदवारों की सूची जारी की। अब तक 58 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। इनमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से टिकट दिया गया है। वहीं, पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा गया है।  

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: दिल्ली में चुनावी मुकाबला हुआ दिलचस्प, अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ने घोषित किए 15 उम्मीदवार 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी 2025 को होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी। पिछली दो चुनावों (2015 और 2020) में कांग्रेस एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी। इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है।  आतिशी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि यह चुनाव केवल एक राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि ईमानदारी और पारदर्शिता की लड़ाई है। मुझे यकीन है कि दिल्ली की जनता हमारे इस संघर्ष को समझेगी और हमें सहयोग देगी। क्या जनता एक बार फिर आप के साथ खड़ी होगी? यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: बीजेपी ने AAP पर लगाया आरोप, शराब घोटाले से दिल्ली को हुआ 2,026 करोड़ का नुकसान, CAG रिपोर्ट का दिया हवाला

5379487