Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में दिन के समय तपती गर्मी लोगों का हाल बेहाल करने लगी है। हालांकि सुबह और शाम को होने वाली हल्की सर्दी से थोड़ी राहत मिलती है। 24, 25 और 26 फरवरी को ठंड और गर्माहट की आंखमिचौली ऐसे ही देखने को मिलेगी, लेकिन इसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि फरवरी के बचे हुए दिनों में मौसम सुहाना रहने वाला है और लोगों को गर्मी की मार ज्यादा झेलनी नहीं पड़ेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, फरवरी के बचे हुए दिन और मार्च में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
27 और 28 फरवरी को बारिश की संभावना
बता दें कि 27 और 28 फरवरी को पूरी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। 27 और 28 फरवरी को सुबह और शाम के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इन दोनों दिनों में बादल छाए रहेंगे और गरज, चमक के साथ बारिश होगी। वहीं एक मार्च को भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि 1 मार्च को दिल्ली के साथ ही नोएडा, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली में कितना पहुंचा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बीते दिन शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक पर 143 दर्ज किया गया। 143 AQI मध्यम श्रेणी में आता है। बता दें कि 0-50 के बीच की वायु गुणवत्ता को 'अच्छा' और 51-100 के बीच के AQI लेवल को संतोषजनक माना जाता है। वहीं 101-200 के बीच मध्यम और 201 से 300 के बीच के AQI लेवल को खराब श्रेणी में रखा जाता है। इसके अलावा 301 से 400 के बीच का AQI बहुत खराब और 401-500 के बीच के AQI लेवल को गंभीर स्तर माना जाता है।
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Session Live: आज से शुरू हो रहा विशेष सत्र, प्रोटेम स्पीकर विधायकों को दिलाएंगे शपथ