Mahila Samman Yojna: दिल्ली में चुनाव से पहले पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में ही महिला सम्मान योजना पर मुहर लगेगी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और उनके नेता अक्सर भाजपा को घेरते रहते हैं। नई सरकार के बनने के बाद आज विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। इस दौरान आप नेताओं ने CM कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
सीएम से मुलाकात के लिए कार्यालय पहुंचीं आतिशी
इस प्रदर्शन को लेकर आतिशी ने कहा कि वो दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रही हैं और उन्होंने दो दिन पहले सीएम से मिलने के लिए समय मांगा था लेकिन उन्हें मुलाकात के लिए समय नहीं दिया गया। इस कारण आज वो सीएम से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंच गईं। बता दें कि इस दौरान आतिशी और आप विधायकों के हाथों में प्लेकार्ड थे, जिन पर 2500 रुपए प्रति माह देने की मांग लिखी थे।
दिल्ली की महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह दिलाने के लिए LoP @AtishiAAP जी के नेतृत्व में CM कार्यालय के बाहर AAP का प्रदर्शन🔥
— AAP (@AamAadmiParty) February 24, 2025
“हमने मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए दो दिन पहले समय मांगा था लेकिन उन्होंने हमें समय नहीं दिया। अब हम उनके ऑफिस में ही उनसे मिलने आए हैं।” pic.twitter.com/nOIsE8EdkK
वादे के अनुसार महिलाओं को दिए जाएंगे 2500
इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आतिशी ने बताया कि 'आज उन्होंने सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की। हमने उन्हें बताया कि मोदी जी ने पहली कैबिनेट की बैठक में ही 2500 रुपए प्रति महीने देने वाली योजना पास कराने की गारंटी दी थी। वो गारंटी झूठी साबित हुई है।' इस पर सीएम ने कहा कि वो अपने वादे के अनुसार महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीने देंगी।
पीएम मोदी के वादे को लेकर बोलीं आतिशी
आज हम सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी से मिलने गए और हमने उनको बताया कि मोदी जी ने जो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही ₹2,500/महीना वाली योजना पास करने की गारंटी दी थी, वो गारंटी झूठी साबित हुई है।
— AAP (@AamAadmiParty) February 24, 2025
हमें उम्मीद है कि 8 मार्च को महिला सम्मान योजना की पहली किस्त दिल्ली की हर… pic.twitter.com/Zx3kUyhMwh
आतिशी ने इस पर कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि वो 8 मार्च तक दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देंगे। अगर वादा किया है, तो उसे जरूर निभाना। इस पर सीएम ने जवाब दिया कि हम 99 फीसदी आश्वस्त हैं कि 8 मार्च तक पैसा मिल जाएगा। ऐसे में हम उम्मीद जताते हैं कि दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च तक पहली किस्त मिल जाएगी।
वादाखिलाफी पर पंकज सिंह ने दिया जवाब
वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से वादाखिलाफी के आरोपों को लेकर डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो भी वादे किए हैं, वो सभी पूरे होंगे। हमने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: दिल्ली कूच टला, सोमवार को अमृतसर में ऐलान से पहले दूसरे संगठनों से होगी बातचीत